• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    जब मीरा से पहली बार मिले शाहिद तो ऐसा था रिएक्शन, देखें Wedding Album


    Advertisement


    एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज के साथ हुई थी। वैसे, शाहिद की शादी शुरुआत से ही चर्चा में थी, वजह बनीं उनकी मंगेतर जिन्हें मीडिया से दूर रखा गया। मीरा की एक झलक पाने के लिए सभी बेकरार थे। अनंतकारज की रस्म के बाद शाहिद और मीरा ने मीडिया के सामने पहली अपीयरेंस दी। इस दौरान शाहिद, कुणाल रावल के डिजाइनर ऑफ व्हाइट शेरवानी, वहीं मीरा अनामिका खन्ना के बेबी पिंक लहंगे में दिखी थीं।

     जब मीरा से पहली बार मिले शाहिद तो क्या था रिएक्शन...
    शाहिद के मुताबिक जब वो दिल्ली में पहली बार मीरा से मिले तो उनका रिएक्शन कुछ अजीब सा था। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया था। शाहिद के मुताबिक जब मैंने मीरा को देखा तो सोचा, शायद मैं इस लड़की से शादी कर सकता हूं। लेकिन फिर मैंने खुद से ही सवाल किया कि ये तुम क्या सोच रहे हो? बीस साल की है ये बेशरम...

    शाहिद से 13 साल छोटी हैं मीरा...
    बता दें, कि शाहिद उम्र में मीरा से 13 साल बड़े हैं। दोनों की शादी से ठीक एक दिन पहले संगीत, हल्दी का फंक्शन ऑर्गनाइज किया गया था। वहीं, सोमवार रात गुड़गांव के होटल ओबरॉय में ग्रांड रिसेप्शन का आयोजन हुआ। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी का रिसेप्शन 12 जुलाई को मुंबई के लोअर परेल स्थित पैलेडेयिम होटल में हुआ। पार्टी में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, कंगना रनोट, जेनेलिया डिसूजा, श्रद्धा कपूर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, अनुराग कश्यप, प्रिटी जिंटा, दीया मिर्जा, सोनू सूद, तुषार कपूर सहित कई सेलेब्रिटी पहुंचे। शाहिद-मीरा की वेडिंग एनिवर्सरी पर हम दिखा रहे हैं शादी और रिसेप्शन के चुनिंदा फोटोज...















    Source: dainikbhaskar

     

    Advertisement