दिव्यंका त्रिपाठी 8 जुलाई को एक्टर विवेक दाहिया से शादी कर रही हैं। भोपाल में उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। वैसे, सभी जानते हैं कि भोपाल में ही दिव्यंका पैदा हुईं और यहीं उनका बचपन बीता है। दिव्यंका की मानें तो बचपन में वे टॉमब्वॉय हुआ करती थीं। कोई इमेजिन भी नहीं कर पाता था कि वे कभी लड़की भी लगेंगी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने बचपन की यादें शेयर की थीं।
दिव्यंका ने बताया था, "मुझमें लड़कियों का जैसा कुछ नहीं था। मां के हाथ के सिले कपड़े पहनती थी। मेरा एक कान छिदा था और पहनने के लिए लूज शर्ट और ट्राउजर को प्राथमिकता देती थी। मुझे लगता था कि मैं अपने पिता की नकल कर रही हूं।"
Source : dainikbhaskar