टीवी की इशिता यानी दिव्यंका त्रिपाठी 8 जुलाई को एक्टर विवेक दाहिया से शादी कर रही हैं। इसके लिए उनके भोपाल स्थित घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। छत्रपति सोसाइटी स्थित इस घर की सजावट में फूलों और लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। घर के अलावा सोसाइटी के मैन गेट की सजावट भी देखने लायक है।
Source: dainikbhaskar