माही ने हाल ही में रोजा इफ्तार की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें वो इफ्तार कर रही हैं। इससे लगा कि वो किसी इफ्तार पार्टी में गई होंगी। माही ने बताया कि उन्होंने पिछले दो साल से एक भी रोजा नहीं छोड़ा है। वो सुबह उठकर सेहरी करती हैं और फिर शाम में इफ्तार। पूरे रमजान एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब उनका रोजा छूटा हो
वो कहती हैं कि मुझे लगता है कि ईश्वर मुझसे ये चाहता है। रोजे रखने से मेरे दिल को सुकून मिलता है। माही से सवाल पूछा गया कि वो किस धर्म को मानती हैं तो उन्होंने अपने जवाब से चौंका दिया। माही विज के बारे में नेट पर खोजने पर उनका धर्म हिन्दू मिलता है लेकिन वो कहती हैं कि वो किसी भी धर्म को नहीं मानतीं हैं। वो रोजे रखने की वजह धार्मिक नहीं मानती हैं। माही कहती हैं कि वो रोजे ही नहीं रखती, बल्कि सिख धर्म में माने जाने वाले चालिया (40 दिन के फास्ट) के दौरान भी फास्ट करती हैं
Source: dainikbhaskar