करीना कपूर ने फैशन मैगजीन Vogue के जुलाई अंक लिए फोटोशूट कराया है। इसमें वे काफी स्टनिंग दिख रही हैं। शूट के लिए करीना को स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने तैयार किया है। कवर पेज पर दिए गए पोज में वे अलेक्सिस मेबिल की व्हाइट क्रिस्प शर्ट और ब्लैक मुगलर लैदर स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने हाथों में डंबल भी उठाए हुए हैं। अंदर के पन्नों में भी करीना काफी ग्लैमरस लग रही हैं
Source; dainikbhaskar















