'ये हैं मोहब्बतें' में इशिता का किरदार निभाकर मशहूर हुईं दिव्यंका त्रिपाठी 8 जुलाई को विवेक दाहिया से शादी करने वाली हैं। दोनों की पहली मुलाकात 'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर हुई थी। 6 महीने की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। फाइनली 31 वर्षीय दिव्यंका को अपना हमसफर मिल गया है। लेकिन टीवी की ऐसी कई पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें आज भी अपने मिस्टर परफेक्ट की तलाश है। अब तक सिंगल हैं 'भाबीजी घर पर हैं' की सौम्या...

भोपाल में जन्मीं सौम्या अब भी सिंगल हैं। हालांकि मीडिया में ऐसी खबरें कई बार आती रही हैं कि सौम्या अपने बेस्ट फ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी करने जा रही हैं, जो कि पेशे से बैंकर हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों की दोस्ती कॉलेज के दिनों में हुई थी। कॉलेज के दिनों से ही वे बेस्ट फ्रेंड बन गए थे। वे एक-दूसरे को 10 साल से जानते हैं। यहां तक कि एक्टिंग में करियर बनने के लिए सौरभ ने सौम्या को मोटिवेट और सपोर्ट किया था। एक इंटरव्यू में सौम्या ने अपने रिलेशनशिप की बात कबूली थी। अपने रिश्ते के बारे में उन्होंने बताया था कि सौरभ ने मुझे मेरे पिता के गुजर जाने के बाद काफी सहारा दिया है। वो मेरे दोस्त, फिलॉसफर और गाइड हैं।
Source: dainikbhaskar
















