• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    होने वाले पति को लेकर क्या सोचती हैं दिव्यंका, इंटरव्यू में खोले कई और राज


    Advertisement

    टीवी की इशिता उर्फ दिव्यंका त्रिपाठी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में अपने को-एक्टर विवेक दाहिया से शादी करने जा रही हैं। सेरेमनी 8 जुलाई को होगी। dainikbhaskar.com से खास बातचीत में दिव्यंका ने शादी से जुड़ी कुछ बातें शेयर कीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे 16 की उम्र से शादी का सपना देख रही हैं। इतना ही नहीं, इस बातचीत में दिव्यंका ने अपने यह भी बताया कि वे विवेक दाहिया के बारे में क्या सोचती हैं। डालते हैं पूरे इंटरव्यू पर एक नजर:
    16 की उम्र से ही शादी का सपना
    "यकीन मानिए, मैं हमेशा जल्दी शादी करना चाहती थी। मुझे याद है, जब मैं 16 साल की थी और मैंने मां से पहला सवाल पूछा था कि मैं 18 की कब हो जाऊंगी। मैं टिपिकल मैरिज मटेरियल हूं। यह बात अलग है कि भगवान में मुझे मेरे परफेक्ट पार्टनर से मिलाने में वक्त लगा दिया। लेकिन यह हम दोनों के लिए अच्छा है। विवेक और मैं दोनों ही शादी के लिए मैच्योर हैं। दोनों ने लाइफ में होने वाले बदलाव को देखने की तैयारी कर ली है। हम जानते हैं कि हमने मजबूरी में कोई फैसला नहीं लिया है। हर फैसले के लिए मैच्योरिटी की जरूरत होती है।"

    लाइफ पार्टनर के रूप में विवेक:
    "मैं विवेक जैसे इंसान को अपनी लाइफ में पाकर खुद को लकी मानती हूं। वे बिना किसी शर्त के मुझसे प्यार करते हैं। वे मेरी बहुत परवाह करते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि वे एक फैमिली पर्सन हैं। मैं ऐसा इंसान के साथ कम्फर्टेबल फील नहीं करती, जो हार्ड कोर पार्टी पर्सन हो या फिर जिसे ग्लैमर ज्यादा पसंद हो। न ही वह मेरे साथ खुश रह सकता है। क्योंकि मैं उस तरह की लड़की नहीं हूं। विवेक के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वे कभी झूठ नहीं बोलते। यकीन मानिए, वे हर चीज में ईमानदार हैं। वे मुझसे कुछ नहीं छुपाते। मैं उन्हें इसलिए भी प्यार करती हूं कि वे सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, दूसरे लोगों के साथ भी सच्चे रहते हैं। उनका दिल बहुत साफ है।"

    हनीमून प्लान
    "विवेक ने पहले से ही कुछ प्लान करके रखा है और मैंने सब उनपर ही छोड़ दिया है। मैं चाहती हूं कि सरप्राइज मिले। यदि अपनी पसंद की हनीमून डेस्टिनेशन की बात करूं तो मुझे बीच पर जाना बिल्कुल पसंद नहीं है और न ही मैं बीच पर्सन हूं। मुझे पहाड़ी इलाकों में जाना पसंद है, इसलिए मैं हनीमून पर वहां जाना पसंद करूंगी। यदि मेरे पास विवेक जैसी कंपनी है तो मुझे कुछ प्लान करने की जरूरत नहीं है।"
    फैमिली प्लानिंग

    "मैं हमेशा से बच्चों के लिए तैयार हूं। लेकिन मुझे लगता है कि इस बारे में कोई बात करना अभी जल्दबाजी होगा। हम शादी करके अपने रिश्ते को एक स्टेप आगे बढ़ा रहा है। बच्चों के बारे में बाद में सोचेंगे।"

    Source: dainikbhaskar

     

    Advertisement