• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    'सुल्तान' से गाना हटवाने के बाद बोले सलमान - कौन है अरिजीत? मैं नहीं जानता


    Advertisement
    फिल्म 'सुल्तान' में एक सॉन्ग को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़ गया है। कथित तौर पर यह गाना पहले अरिजीत सिंह गाने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान के कहने पर इसे अरिजीत से छीनकर राहत फतेह अली खान को दे दिया गया। लेकिन सलमान की मानें तो वे अरिजीत सिंह को जानते ही नहीं। शनिवार को वे और अनुष्का शर्मा 'सुल्तान' की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। क्या कहा सलमान ने...

    - जैसे ही सलमान से अरिजीत सिंह के गाने को हटाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "ये कौन है? मैं नहीं जानता। क्या कोई सिंगर है?"
    - सलमान ने आगे कहा, " कई फिल्मों में सिंगर्स को रिप्लेस किया जाता है। लोग आते हैं और गाकर चले जाते हैं। यह डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के ऊपर है कि वे किसे पसंद करते हैं? मेरी आवाज को भी एक बार रिजेक्ट कर दिया गया था? इसलिए किसी को अपसेट नहीं होना चाहिए।"
    - जब सलमान से अरिजीत सिंह के फेसबुक पर लिखे गए माफीनामे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "उस स्मार्ट कमेंट्स और पोस्ट्स से साफ नजर रहा है कि उनका मकसद क्या है।"

    क्या है मामला

    - गिल्ड अवॉर्ड (फरवरी 2014) में अरिजीत सिंह को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला था।
    - उस प्रोग्राम को सलमान होस्ट कर रहे थे। अरिजीत जब स्टेज पर पहुंचे तो सलमान ने कहा- क्यों सो गया था क्या?
    - तब अरिजीत ने कहा, आप लोगों (सलमान और रितेश देशमुख) की होस्टिंग ने तो मुझे सुला ही दिया था। 
    - सलमान इससे चिढ़ गए। उन्होंने कहा कि जैसे गाने तुम गाते हो, उससे तो नींद ही आएगी।
    - इसके बाद उन्होंने अरिजीत सेतुम ही हो...’ गाने को कहा। अरिजीत जब गाने लगे तो सलमान उनकी नकल करने लगे। 
    - इसके बाद सलमान ने अरिजीत से कहा- ये रहा आपका अवॉर्ड और अब जाओ। इस दौरान दोनों ही कुछ अपसेट नजर आए थे।
    - इसके बाद अरिजीत ने सलमान की किसी भी फिल्म में गाना नहीं गाया था।

    अरिजीत ने अपने फेसबुक पोस्ट पर क्या लिखा था?

    - अरिजीत ने मई में फेसबुक पर लिखा था, “डियर मिस्टर सलमान खान। ये ही आखिरी तरीका है जिसके जरिए मैं आपसे बात कर सकता हूं। मैंने आपको कई बार मैसेज और कॉल किए। आपको ये गलतफहमी है कि मैंने आपको बेइज्जत किया था। उस शो के दौरान जो कुछ हुआ वो गलत वक्त पर हुआ।” 
    - “फिर भी अगर आपको ऐसा लगता है कि मुझ से गलती हुई है या मैंने आपकी इंसल्ट की है तो मैं आपसे तहेदिल से माफी मांगता हूं। मैं और मेरा परिवार लंबे वक्त से आपका फैन रहा है।
    - “मैंने आपसे चीजें क्लियर करने के लिए कई बार कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की। मैंने माफी मांगी, लेकिन आपने कोई जवाब नहीं दिया। मैंने कितनी बार माफी के मैसेज भेजे? ये तो आप भी जानते हैं।
    - “नीता जी के यहां भी मैं आपसे माफी मांगने ही आया था लेकिन आपने उसका भी जवाब नहीं दिया। लेकिन कोई दिक्कत नहीं। मैं आपसे सबके सामने माफी मांग रहा हूं। आपसे गुजारिश है कि मैंने आपकी फिल्म 'सुल्तान' में जो गाना गाया है, प्लीज उसको मत हटाइए। आप चाहें तो किसी और से ये गाना गवाकर रख लें लेकिन कम से कम मेरे गाने का एक वर्जन तो रखें।
    - “मैंने कई गाने गाए हैं सर। लेकिन चाहता हूं कि मेरी लाइब्रेरी में कम से कम एक गाना तो ऐसा हो जो मैंने आपके लिए गाया हो। प्लीज, मेरी ये ख्वाहिश पूरी होने दीजिए।
    - “मैं नहीं जानता कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं। इसके नतीजों से भी मैं वाकिफ हूं। मुझे लगता है कि आप इससे परेशान नहीं होंगे। मैं जानता हूं कि मेरी कई गुजारिशों के बाद भी आपने ये तय कर रखा है कि मेरा कोई गाना आपकी फिल्म में रहे। लेकिन मैं आपका फैन बना रहूंगा। जग घुमया थारे जैसा ना कोई...
    - हालांकि, अब तक सलमान ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
    - बाद में अरिजीत ने यह कहते हुए पोस्ट हटा दी थी कि उन्हें लगता है कि सलमान खान तक मैसेज पहुंच गया।

    करीबी ने कहा- सलमान इतने छोटे नहीं

    - सलमान के करीबी माने जाने वाले निखिल त्रिवेदी ने इस पूरे विवाद पर ट्वीट किया था।
    - उन्होंने खुलासा किया था कि सलमान ने अरिजीत का गाना फिल्म से नहीं हटवाया है।
    - निखिल ने ट्वीट किया था, ''सलमान इतने छोटे नहीं है। जब अरिजीत सिंह के गाने पर उन्होंने शूटिंग कर ली है तो वे उसे हटाने के लिए क्यों कहेंगे? ''
    - "म्यूजिक डायरेक्टर अक्सर कई आर्टिस्ट से एक गाने को गंवाते हैं और सबसे अच्छे को एल्बम में रखा जाता है।"
    - ''सुल्तान के गाने के मामले में पूरी तरह से यह प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और विशाल-शेखर का फैसला है।''

    - ''हालांकि, सलमान ने जरूर अरिजीत से मिलने से इनकार कर दिया था जो कि उनकी मर्जी है।'








     

    Advertisement