बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 49 साल की हो गई हैं। 15 मई, 1967 को उनका जन्म मुंबई में हुआ था। 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'अवोध' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली माधुरी 80 और 90 के दशक में लीडिंग लेडी के तौर पर पॉपुलर हुईं। धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी ने 1999 में लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से शादी की थी। करियर पर भारी पड़ा शादी का असर...
शादी के बाद माधुरी ने हम तुम्हारे हैं सनम (2002), आजा नच ले (2007), डेढ़ इश्कियां (2014), गुलाब गैंग (2014) जैसी फिल्मों में काम किया। जो बॉक्सऑफिस पर खासा सफल नहीं रही। हालांकि, 'देवदास' के लिए उन्होंने फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया। 'देवदास' को छोड़ बाकी फिल्मों में ऑडियंस ने उन्हें पसंद नहीं किया। ये कहना गलत नहीं होगा कि शादी का असर उनके करियर पर पड़ा। इस पैकेज के जरिए नजर डालते हैं ऐसी ही बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस पर, जिन्हें करियर पर शादी का लड्डू भारी पड़ गया।
ऐश्वर्या राय बच्चन
डेब्यू: इरुवर (1997)
शादी: अभिषेक बच्चन (2007)
हम दिल दे चुके सनम (1999), ताल (1999), मोहब्बतें (2000), देवदास (2004) जैसे कई फिल्मों के जरिए ऑडियंस की फेवरेट बनीं ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की। 'रोबोट' को छोड़ उनकी बाकी फिल्में रावण (2010), एक्शन री-प्ले (2010), गुजारिश (2010) और जज्बा (2015) बॉक्सऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई।
डेब्यू फिल्म- परिणिता (2005)
शादी- सिद्धार्थ रॉय कपूर (2012)
'कहानी', 'डर्टी पिक्चर' जैसी अवॉर्ड विनिंग मूवीज में काम करने वाली विद्या बालन की शादी के बाद का करियर एकदम से डाउन हो गया। उनकी चार फिल्में (‘घनचक्कर’, ‘बॉबी जासूस’, ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’, 'हमारी अधूरी कहानी') लगातार फ्लॉप रही। जिसका असर उनकी इमेज पर पड़ा।
जेनेलिया डिसूजा
डेब्यू- तुझे मेरी कसम (2003)
शादी- रितेश देशमुख (2012)
'जाने तू या जाने न' (2008), 'फोर्स' (2010), 'तेरे नाल लव हो गया' (2012) जैसे फिल्मों में जेनेलिया के परफॉर्मेंस को पसंद किया गया था। हालांकि, शादी के बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाया, जो न के बराबर था।
करिश्मा कपूर
डेब्यू फिल्म- (प्रेमकैदी 1991)
शादी- संजय कपूर (2003)
करिश्मा कपूर ने अपने करियर के पीक पर शादी की, जो सक्सेसफुल नहीं रही। शादी टूटने के बाद उन्होंने फिल्म 'डेंजरस इश्क' के जरिए कमबैक की कोशिश की, लेकिन इस फिल्म की असफलता ने उनके लिए सारे दरवाजे बंद कर दिए। इसी के साथ उनका करियर खत्म हो गया।
डेब्यू फिल्म- बाजीगर (1993)
शादी- राज कुंद्रा (2009)
बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी का करियर हमेशा एवरेज रहा है। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग तो नहीं की लेकिन फिल्म प्रोड्यूस (ढिशक्याऊं) करने की कोशिश जरूर की, जो कुछ खास कामयाब नहीं हुई। इसमें उनका आइटम नंबर होने के बावजूद भी, फिल्म को कोई खास फायदा नहीं मिला।