• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    पार्टी में TV की बहू ने किया कुछ यूं डांस, 'Boyfriend' के साथ दिखीं 'आनंदी'


    Advertisement
    पॉपुलर टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ ने हाल ही में अपने 5 साल पूरे किए। इस मौके पर शो की टीम ने एक सेलिब्रेशन पार्टी रखी जहां शो की पूरी कास्ट मौजूद थी। ‘सिमर’ का रोल निभा रहीं दीपिका कक्कर ने इस पार्टी में जमकर डांस किया। इस दौरान ‘रोली’ का रोल करने वाली अविका गौर और उनके को-स्टार मनीष रायसिंघानी की खास केमिस्ट्री देखने को मिली। कहा जाता है कि अविका अपने से 18 साल बड़े इस एक्टर को डेट कर रही हैं। शो की सक्सेस से खुश दीपिका...

    अपने एक्सपीरयंस शेयर करते हुए दीपिका ने बताया, “इस शो ने मेरी जिंदगी को बहुत बदल दिया है। जब मैं इस शो से जुड़ी थी तब मैं पूरी तरह इनमैच्योर थी। ‘ससुराल सिमर का’ ने मुझे बहुत सारे प्राउड मोमेंट दिए हैं। इस दौरान बहुत सारे अप्स एंड डाउन भी आए, लेकिन मैं इस शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। इस खुशी के मौके पर मैं अपने सारे फैन्स को शुक्रिया कहना चाहूंगी, क्योंकि बिना उनके प्यार और सपोर्ट के हम कभी भी यहां तक नहीं पहुंच पाते।”
    दीपिका, अविका और मनीष के अलावा यहां शो के सारे एक्टर्स मौजूद थे। सभी ने मिलकर केक कटिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया और जमकर डांस किया। दीपिका ने इस पार्टी में होस्ट का रोल अदा किया और अपने को-स्टार्स के साथ सेल्फी लेती हुईं नजर आईं।










     

    Advertisement