बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर 30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस बीच ये खबरें तेजी से फैल रही हैं कि करण की एक्स वाइफ जेनिफर विंगेट अपने को-स्टार शहबान अजिम से नजदीकियां बढ़ा रही हैं। शहबान, जेनिफर और करण दोनों के ही करीबी दोस्त हैं। इन तीनों ने टीवी शो ‘दिल मिल गए’ में साथ काम किया है। इस बारे में जब शहबान से पूछा गया तो उन्होंने न सिर्फ इस बात से सिरे से इनकार कर दिया बल्कि करण और जेनिफर के बारे में कई बातें भी शेयर की। अपनी लव लाइफ में बिजी हैं करण-शहबान...
हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में शहबान ने कहा, करण मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन इस वक्त वो अपनी लव लाइफ में बिजी हैं। जहां तक जेनिफर की बात है तो वो एक बहुत ही स्ट्रॉन्ग लड़की है। वो अपने तलाक के ट्रामा से बाहर आ चुकी है और अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे दौर से गुजर रही हैं। मुझे उन पर गर्व हैं।
करण के खिलाफ नहीं हूं मैं...
कुछ दिनों पहले ही शहबान ने जेनिफर को डेडिकेट करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी जिसके बाद ये कहा गया कि वो करण के खिलाफ है। इस बारे में शहबान का कहना है, मुझे गलत समझा गया। मैं करण के खिलाफ नहीं हूं। चाहे जो कुछ भी हो हम हमेशा दोस्त रहेंगे। करण और जेनी दोनों ही मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैं उन दोनों के लिए काफी खुश हूं। करण ने मुझे अपनी शादी में भी बुलाया है जिसमें मैं जरूर जाऊंगा।
जेनिफर से नहीं है अफेयर...
खबरें थी कि करण से अलगाव के बाद शहबान जेनिफर से क्लोजनेस बढ़ा रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि ये सब खबरें कहां से आ रही हैं। मेरी कई फीमेल फ्रेंड्स है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं सबको डेट कर रहा हूं। मैं सिंगर हूं और अपने स्टेट्स से पूरी तरह खुश हूं। मैं और जेनी इन खबरों को पढ़कर खूब हंसते हैं। ”
शहबान चाहे कुछ भी कहे लेकिन उनके और जेनिफर के इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटोज कुछ और ही कहती हैं, क्योंकि ज्यादातर फोटोज में ये साथ ही नजर आते हैं।
हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में शहबान ने कहा, करण मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन इस वक्त वो अपनी लव लाइफ में बिजी हैं। जहां तक जेनिफर की बात है तो वो एक बहुत ही स्ट्रॉन्ग लड़की है। वो अपने तलाक के ट्रामा से बाहर आ चुकी है और अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे दौर से गुजर रही हैं। मुझे उन पर गर्व हैं।
करण के खिलाफ नहीं हूं मैं...
कुछ दिनों पहले ही शहबान ने जेनिफर को डेडिकेट करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी जिसके बाद ये कहा गया कि वो करण के खिलाफ है। इस बारे में शहबान का कहना है, मुझे गलत समझा गया। मैं करण के खिलाफ नहीं हूं। चाहे जो कुछ भी हो हम हमेशा दोस्त रहेंगे। करण और जेनी दोनों ही मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैं उन दोनों के लिए काफी खुश हूं। करण ने मुझे अपनी शादी में भी बुलाया है जिसमें मैं जरूर जाऊंगा।
जेनिफर से नहीं है अफेयर...
खबरें थी कि करण से अलगाव के बाद शहबान जेनिफर से क्लोजनेस बढ़ा रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि ये सब खबरें कहां से आ रही हैं। मेरी कई फीमेल फ्रेंड्स है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं सबको डेट कर रहा हूं। मैं सिंगर हूं और अपने स्टेट्स से पूरी तरह खुश हूं। मैं और जेनी इन खबरों को पढ़कर खूब हंसते हैं। ”
शहबान चाहे कुछ भी कहे लेकिन उनके और जेनिफर के इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटोज कुछ और ही कहती हैं, क्योंकि ज्यादातर फोटोज में ये साथ ही नजर आते हैं।