1. श्वेता तिवारी
‘कसौटी जिंदगी की’ की ‘प्रेरणा’ बनकर फेमस हुईं श्वेता तिवारी ने अपने को-स्टार अभिनव कोहली से दूसरी शादी की है। उनकी पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी जिससे उनकी पलक नाम की एक बेटी है। श्वेता ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी सारे अप्स एंड डाउन देखें है इसलिए शादी के बाद उन्होंने स्मॉल स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लिया और अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड किया। शादी से पहले उनका लास्ट शो ‘परवरिश’ (2011) था।
2. दृष्टि धामी
बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड नीरज खेमका से शादी के बाद दृष्टि ने करीब 5 महीने का ब्रेक लिया और फिर टीवी पर दोबारा एंट्री की।
एक इंटरव्यू में दृष्टि ने कहा था, "मैं हमेशा से शादी करना चाहती थी। लेकिन शादी के बाद मेरे पास करने के लिए कुछ खास नहीं था। हर कोई अपने काम में बिजी था। इसलिए एक लंबे ब्रेक और फैमिली के साथ ढेर सारा टाइम बिताने के बाद मैंने फिर से काम करने का फैसला लिया।"
3.माही विज
माही विज ने एक्टर जय भानुशाली से शादी की है। उन्हें टीवी शो ‘लागी तुझसे लगन’ (2009-2012) से पॉपुलैरिटी मिली। ‘नकुशा’ के किरदार से वो घर-घर में पॉपुलर हो गईं। शो के खत्म होने के बाद उन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया और अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गईं। अब ‘बालिका वधू’ के जरिए वो दोबारा परदे पर लौट रही हैं।
4.कृतिका सेंगर
कृतिका सेंगर ने फेमस एक्टर पंकज धीर के बेटे निकेतन धीर से शादी की जो खुद एक एक्टर हैं। ‘कसौटी जिंदगी की’ शो से करियर शुरू करने वाली कृतिका को ‘झांसी की रानी’ शो के जरिए पॉपुलैरिटी मिली। शादी से पहला उनका लास्ट शो ‘पुनर्विवाह’ (2012-13) था। इन दिनों वो टीवी सीरियल ‘कसम तेरे प्यार’ की में नजर आ रही हैं।
5. नेहा मरडा
‘बालिका वधू’ की ‘गहना’ बनकर फेमस हुई नेहा ने पटना के रहने वाले बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से अरेंज मैरिज की। बकौल नेहा, “शादी के बाद मैंने अपने ससुराल बिहार में काफी टाइम स्पेंड किया, लेकिन मेरे इनलॉज चाहते थे कि मैं अपने सपने पूरे करूं। इसलिए मैं वापस मुंबई आ गई।” शादी से पहले नेहा का लास्ट शो ‘बालिका वधू’ था।
6. अंकिता भार्गव
‘ये प्यार न होगा कम’ और ‘सजदा तेरे प्यार में’ जैसे शोज में काम कर चुकी अंकिता टीवी एक्टर करण पटेल की वाइफ बनीं। शादी से पहले उनका आखिरी शो ‘एक नई पहचान’ था।
7. मिताली नाग
टीवी शो ‘अफसर बिटिया’ (2011-12) में ‘कृष्णा’ का रोल करके पॉपुलर होने वाली मिताली ने संकल्प परदेसी से शादी की। शादी के बाद फैमिली की खातिर उन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया और टीवी की दुनिया से ब्रेक ले लिया।
‘कसौटी जिंदगी की’ की ‘प्रेरणा’ बनकर फेमस हुईं श्वेता तिवारी ने अपने को-स्टार अभिनव कोहली से दूसरी शादी की है। उनकी पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी जिससे उनकी पलक नाम की एक बेटी है। श्वेता ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी सारे अप्स एंड डाउन देखें है इसलिए शादी के बाद उन्होंने स्मॉल स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लिया और अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड किया। शादी से पहले उनका लास्ट शो ‘परवरिश’ (2011) था।
2. दृष्टि धामी
बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड नीरज खेमका से शादी के बाद दृष्टि ने करीब 5 महीने का ब्रेक लिया और फिर टीवी पर दोबारा एंट्री की।
एक इंटरव्यू में दृष्टि ने कहा था, "मैं हमेशा से शादी करना चाहती थी। लेकिन शादी के बाद मेरे पास करने के लिए कुछ खास नहीं था। हर कोई अपने काम में बिजी था। इसलिए एक लंबे ब्रेक और फैमिली के साथ ढेर सारा टाइम बिताने के बाद मैंने फिर से काम करने का फैसला लिया।"
3.माही विज
माही विज ने एक्टर जय भानुशाली से शादी की है। उन्हें टीवी शो ‘लागी तुझसे लगन’ (2009-2012) से पॉपुलैरिटी मिली। ‘नकुशा’ के किरदार से वो घर-घर में पॉपुलर हो गईं। शो के खत्म होने के बाद उन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया और अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गईं। अब ‘बालिका वधू’ के जरिए वो दोबारा परदे पर लौट रही हैं।
4.कृतिका सेंगर
कृतिका सेंगर ने फेमस एक्टर पंकज धीर के बेटे निकेतन धीर से शादी की जो खुद एक एक्टर हैं। ‘कसौटी जिंदगी की’ शो से करियर शुरू करने वाली कृतिका को ‘झांसी की रानी’ शो के जरिए पॉपुलैरिटी मिली। शादी से पहला उनका लास्ट शो ‘पुनर्विवाह’ (2012-13) था। इन दिनों वो टीवी सीरियल ‘कसम तेरे प्यार’ की में नजर आ रही हैं।
5. नेहा मरडा
‘बालिका वधू’ की ‘गहना’ बनकर फेमस हुई नेहा ने पटना के रहने वाले बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से अरेंज मैरिज की। बकौल नेहा, “शादी के बाद मैंने अपने ससुराल बिहार में काफी टाइम स्पेंड किया, लेकिन मेरे इनलॉज चाहते थे कि मैं अपने सपने पूरे करूं। इसलिए मैं वापस मुंबई आ गई।” शादी से पहले नेहा का लास्ट शो ‘बालिका वधू’ था।
6. अंकिता भार्गव
‘ये प्यार न होगा कम’ और ‘सजदा तेरे प्यार में’ जैसे शोज में काम कर चुकी अंकिता टीवी एक्टर करण पटेल की वाइफ बनीं। शादी से पहले उनका आखिरी शो ‘एक नई पहचान’ था।
7. मिताली नाग
टीवी शो ‘अफसर बिटिया’ (2011-12) में ‘कृष्णा’ का रोल करके पॉपुलर होने वाली मिताली ने संकल्प परदेसी से शादी की। शादी के बाद फैमिली की खातिर उन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया और टीवी की दुनिया से ब्रेक ले लिया।