• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    इंस्टाग्राम पर सुष्मिता ने किया डेब्यू, शेयर की ग्लैमरस PHOTOS


    Advertisement
    ब्यूटी पेजेंट और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अब तक टि्वटर पर थीं, लेकिन सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया। जिसमें उन्होंने अपने एक हालिया वेकेशन और फोटोशूट का कोलाज सबसे पहले पोस्ट किया। साथ ही कई ग्लैमरस फोटोज भी फैन्स के साथ शेयर की हैं। महज 2 दिनों में 21 हजार लोगों ने उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया है। पोस्ट किया बेटियों का वीडियो...

    सुष्मिता ने सबसे पहला वीडियो दोनों बेटियों रेने और आलिशा का शेयर किया है, जिसमें ये गाती और हंसी-मजाक करती दिख रही हैं। इसमें दोनों हॉलीवुड फिल्म 'फ्रोजन' का गाना गा रही हैं। सुष्मिता ने लिखा, "ये वीडियो किसी का भी दिन बना सकता है और मेरे लिए मेरी ज़िंदगी है।"









     

    Advertisement