ब्यूटी पेजेंट और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अब तक टि्वटर पर थीं, लेकिन सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया। जिसमें उन्होंने अपने एक हालिया वेकेशन और फोटोशूट का कोलाज सबसे पहले पोस्ट किया। साथ ही कई ग्लैमरस फोटोज भी फैन्स के साथ शेयर की हैं। महज 2 दिनों में 21 हजार लोगों ने उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया है। पोस्ट किया बेटियों का वीडियो...
सुष्मिता ने सबसे पहला वीडियो दोनों बेटियों रेने और आलिशा का शेयर किया है, जिसमें ये गाती और हंसी-मजाक करती दिख रही हैं। इसमें दोनों हॉलीवुड फिल्म 'फ्रोजन' का गाना गा रही हैं। सुष्मिता ने लिखा, "ये वीडियो किसी का भी दिन बना सकता है और मेरे लिए मेरी ज़िंदगी है।"
सुष्मिता ने सबसे पहला वीडियो दोनों बेटियों रेने और आलिशा का शेयर किया है, जिसमें ये गाती और हंसी-मजाक करती दिख रही हैं। इसमें दोनों हॉलीवुड फिल्म 'फ्रोजन' का गाना गा रही हैं। सुष्मिता ने लिखा, "ये वीडियो किसी का भी दिन बना सकता है और मेरे लिए मेरी ज़िंदगी है।"












