इंडस्ट्री में इन दिनों ये चर्चा गर्म है कि टीवी एक्ट्रेस मोनी राय ने अपने प्रेमी व अभिनेता मोहित रैना से सगाई कर ली है।
इन दिनों एक सीरियल में अभिनय कर रहीं मोनी की रिंग फिंगर में एक खास अंगूठी नजर आ रही है। इसी से ये चर्चा जोर पकड़ी है कि मोनी ने अपने बॉयफ्रेंड मोहित के संग सगाई कर ली है।
सूत्र दावा करते हैं कि फिलहाल मोहित के पास कोई काम नहीं है, इसलिए सगाई की खबर को छिपाया जा रहा है।
गौरतलब है कि मोहित के चर्चित धार्मिक सीरियल के सेट पर दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा था। इस बारे में मोनी और मोहित ने चुप्पी साध रखी है।