• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    आमिर की फिल्म का TWITTER पर विरोध, यूजर्स बोले-ये है देशद्रोही का दंगल


    Advertisement


    आमिर खान ने पिछले साल देश में इन्टॉलरेंस को लेकर बयान दिया था जिस पर काफी विवाद हुआ था। अब इनकी नई फिल्म 'दंगल' का पोस्टर सामने आने के बाद यह मुद्दा फिर गरमा गया है। ट्विटर पर 'दंगल' के बहाने लोग आमिर और फिल्म पर निशाना साध रहे हैं। देश छाेड़ने की दी जा रही है सलाह...

    - आमिर खान ने सोमवार को दंगल का पोस्टर जारी किया।
    - मंगलवार सुबह से ट्विटर पर लोगों ने इस फिल्म और आमिर का विरोध करना शुरू कर दिया।
    - सोशल मीडिया पर #देशद्रोही का दंगल ट्रेंड कर रहा है।
    - लोग एक दूसरे से दंगल का बॉयकाट करने की अपील कर रहे हैं।
    - कुछ ट्विटर यूजर्स आमिर और उनकी पत्नी किरण को देश छोड़ देने की सलाह भी दे रहे हैं।
    - कोई इन्हें सीरिया भेज रहा है तो कोई पाकिस्तान।
    - कोई आमिर को शाहरूख खान से बड़ा देशद्रोही बता रहा है तो किसी का कहना है कि दंगल देखने से बेहतर भूखे को रोटी खिला दो।
    ट्विटर पर आ रहे ऐसे रिएक्शन...
    @CS_Ruchi 
    - U stil in India? @amirkingkhan felt not so safe here?boycott #देशद्रोही_का_दंगल Moral responsibility of every Indian
    @PandeyShivya 
    - His wife was afraid to live in the country. Let them choose the country they want to release their movie n earn money #देशद्रोही_का_दंगल
    @DrSStrangee 
    - #देशद्रोही_का_दंगल After dilwale & fan New project is for us, this is traitor's dangal.. Say no to traitor's movie
    @nikhildadhich
    - इस देश में @aamir_khan और उसकी बीवी को डर लगता है असहिष्णुता नजर आती है। देश के अपमान का सबक सिखाओ गद्दार को
    ‏@WorldRulerIndia 
    - Boycott Dangal. Boycott all khan movies.Destroy dawood funded bollywood #देशद्रोही_का_दंगल @aamir_khan
    @aazad007 
    - Earning from India, Fame From India, Respect from India then abusing India #BoycottDangal #देशद्रोही_का_दंगल
    @Aakash3297
    - I was a big fan of @aamir_khan once but mulla aakhir mulla hi hota hai #देशद्रोही_का_दंगल
    @badri
    - #देशद्रोही_का_दंगल. If Aamir Khan feels India intolerant,he shud stop his movie release here n go to tolerant Syria.
    @Reetesh777
    - मैं और मेरा परिवार दंगल देखने नही जायेंगे इससे अच्छा किसी भूखें को खाना खिला देंगे और आप? #देशद्रोही_का_दंगल
    इन्टॉलरेंस पर आमिर ने क्या कहा था?
    - पिछले साल नंवबर में 8th रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स फंक्‍शन में आमिर ने पहली बार इन्टॉलरेंस पर बयान दिया था।
    - कहा था- "अपने बच्चे को लेकर पहली बार मुझे डर लग रहा है। देश का माहौल देखकर एक बार तो पत्नी किरण ने बहुत बड़ी और डरावनी बात कह दी थी। किरण ने पूछा था कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत को लेकर डर महसूस कर रही थीं।"
    - इसके बाद मार्च 2016 में आमिर ने एक इंटरव्यू में इन्टॉलरेंस पर दोबारा बयान दिया था। कहा था- "भारत अभी भी टॉलरेंट कंट्री है। कुछ लोग देश में नफरत फैला रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ हमारे पीएम रोक सकते हैं।"
    - हालांकि बाद में आमिर ने इस पर सफाई भी दी थी। कहा था- "मैंने यह कभी नहीं कहा था कि भारत असहिष्णु है। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। बढ रहे इन्टॉलरेंस के बारे में कहना और भारत टॉलरेंट है कहना, दोनों अलग-अलग चीजे हैं।"
    क्या है इन्टॉलरेंस का मुद्दा?
    - पिछले साल यूपी के दादरी में गोमांस रखने के शक में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी।
    - इससे पहले कन्नड़ लेखक कलबुर्गी का मर्डर हुआ था।
    - इसी के बाद इन्टॉलरेंस का मुद्दा भड़का। अवॉर्ड वापसी की शुरुआत हुई।
    - कई लेखकों, फिल्मकारों और वैज्ञानिकों ने देश में बढ़ते इन्टॉलरेंस के माहौल के विरोध में पुरस्कार लौटा दिए थे।
    - आमिर और शाहरूख खान ने इन्टॉलरेंस पर बयान दिए थे। जिसके बाद दोनों एक्टर्स को कड़ा विरोध झेलना पड़ा।

    Source: dainikbhaskar

     

    Advertisement