• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    'चाची 420' की बच्ची 'दंगल' में बनी आमिर की बेटी, ऐसे दिखने लगे Child Artist


    Advertisement

    आलिया भट्ट

    चाइल्ड आर्टिस्ट: संघर्ष (1999)
    एक्टिंग : स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012), हाईवे (2014), 2 स्टेट्स (2014), हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया (2014), शानदार (2015), उड़ता पंजाब


     आयशा कपूर

    चाइल्ड आर्टिस्ट- ब्लैक (2005), सिकंदर (2009)
    बतौर लीड एक्ट्रेस- पानी (2015)

    आयशा टाकिया

    चाइल्ड आर्टिस्ट- 15 साल की उम्र में कॉम्प्लान के ऐड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं।
    एक्टिंग (प्रमुख फिल्में) - टार्जन द वंडर कार (2004), दिल मांगे मोर (2004), सोचा ना था (2004), डोर (2006), सलाम-ए-इश्क (2007), संडे (2008), वॉन्टेड (2009), पाठशाला (2010)


     फातिमा सना शेख
    बॉलीवुड फिल्मों में ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने छोटी सी उम्र में अपनी एक्टिंग और नटखट अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। बचपन में ये स्टार्स पर्दे पर जितने चुलबुले और क्यूट लगते थे, बड़े होकर उतने ही हैंडसम और ग्लैमरस नजर आते हैं। इनमें से कई तो फिल्मों में लीड रोल में आने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बड़ी फिल्मों में नजर भी आएंगे। 

    फिल्म चाची 420 में छोटी बच्ची भारती का किरदार निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अब बड़ी हो चुकी हैं। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में फातिमा उनकी बेटी (गीता फोगट) का किरदार निभा रही हैं। फातिमा इससे पहले वन टू का फोर, बिट्टू बॉस, आकाशवाणी जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

    फातिमा की तरह ही बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड की ऐसी ही चाइल्ड एक्ट्रेसेस के बारे में, जो बड़ी होकर अब भी फिल्मों में नाम कमा रही हैं।


    हंसिका मोटवानी

    चाइल्ड आर्टिस्ट: टीवी शो- शाकालाका बूम-बूम (2000), देश में निकला होगा चांद (2001) 
    फिल्म- हवा (2003), कोई...मिल गया (2003), जागो (2004)
    एक्टिंग : आपका सुरूर (2007), मनी है तो हनी है (2008)

    हंसिका अब तक साउथ में करीब 30 फिल्में कर चुकी हैं और वहां की सफल एक्ट्रेस हैं

     झनक शुक्ला

    फिल्म : कल हो न हो
    सीरियल : करिश्मा का करिश्मा, सोनपरी, गुमराह

    क्या आपको फिल्म 'कल हो न हो' की वो क्यूट गर्ल याद है, जिसने प्रिटी जिंटा की छोटी बहन का रोल अदा किया था। हालांकि अब यह बच्ची काफी बड़ी हो गई है। झनक कुछ विज्ञापनों व म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। कुछ दिनों के लिए झनक ने स्टार प्लस के सीरियल 'करिश्मा का करिश्मा' और 'सोनपरी' में भी काम किया है। झनक रियलिटी बेस्ट क्राइम सीरियल 'गुमराह' में भी काम कर चुकी हैं

    मालविका राज
    चाइल्ड आर्टिस्ट - फिल्म 'कभी खुशी कभी गम में' करीना कपूर के बचपन का किरदार 'पू' निभाने वाली मालविका राज अब बेहद ग्लैमरस दिखती हैं। 
    एक्टिंग - फिलहाल वो बॉलीवुड फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रही हैं। मालविका एक्ट्रेस अनीता राज की भतीजी हैं

     सना सईद

    चाइल्ड आर्टिस्ट- कुछ कुछ होता है (1998), हर दिल जो प्यार करेगा, बादल (2000)
    एक्टिंग- स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012), फुगली (2014, स्पेशल अपीयरेंस)

    श्वेता प्रसाद 
    चाइल्ड आर्टिस्ट- मकड़ी (2002), इकबाल (2005) टीवी शो- कहानी घर घर की।
    एक्टिंग- कोथा बंगारू लोकम (Kotha Bangaru Lokam) (2008, तेलुगु फिल्म), एक नादिर गालपो (2009, बंगाली फिल्म)

     स्विनी खरा

    फिल्में : चीनी कम, परिणिता, हैरी पुत्तर, पाठशाला, दिल्ली सफारी, चिंगारी, सियासत
    सीरियल : बा, बहू और बेबी

    डायरेक्टर आर बाल्की की फेमस फिल्म 'पा' में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले कर चुकीं स्विनी कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। 16 साल की स्विनी फिलहाल मुंबई के नरसी मोंजी कालेज से पढ़ाई कर रही हैं

     जोया अफरोज

    फिल्में - हम साथ-साथ हैं, संत ज्ञानेश्वर, कुछ ना कहो, साड्डी गली आया करो, द एक्सपोज
    सीरियल्स : कोरा कागज, जय माता की, हम सात-आठ हैं, सोनपरी

    फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभा चुकीं जोया अफरोज अब काफी बड़ी हो गई हैं और बतौर हीरोइन हिमेश रेशमिया की फिल्म 'द एक्सपोज' में काम कर चुकी हैं। जोया साल 2013 में पांड्स फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। जोया के करियर की शुरुआत 3 साल की उम्र में हुई, जब उन्हें रसना के विज्ञापन में काम करने का मौका मिला। जोया ने बचपन में व्हर्लपूल, शॉपर्स स्टाप, जेट एयरवेज, ओरिएंट पीएसपीओ जैसी कंपनियों के विज्ञापनों में काम किया

    एंजेलिना इदनानी

    डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'तारा रम पम' में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की बेटी प्रिया का रोल निभा चुकीं एंजेलिना इदनानी भी अब काफी बड़ी हो चुकी हैं

    Source: dainikbhaskar

     

    Advertisement