• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    सोनम कपूर से सलमान खान तक, सीरियस बीमारियों से जूझ चुके हैं ये स्टार्स


    Advertisement
    बॉलीवुड में फैशन आइकॉन के नाम से फेमस सोनम कपूर 31 साल की हो गई हैं। कम ही लोग जानते होंगे कि 9 जून, 1985 को मुंबई में जन्मीं बहुत कम उम्र से ही डायबिटिक रही हैं। रोजाना इंसुलिन के डोज के अलावा खास डाइट अपनाने के बाद ही उन्होंने इस बीमारी पर काबू पाया है। कभी उनका वजन भी काफी बढ़ा हुआ था। हालांकि, अब सोनम इस बीमारी से छुटकारा पा चुकी हैं और बढ़े हुए वजन से भी निजात पा चुकी हैं। वैसे, सोनम के अलावा भी कई सेलेब्स गंभीर बीमारियों से लड़ चुके हैं। डालते हैं उनपर एक नजर। ट्राईजेमिनल न्यूराल्जिया से जूझ चुके हैं सलमान खान...
    सलमान खान ट्राईजेमिनल न्यूराल्जिया (Trigeminal Neuralgia) नामक बीमारी से पीड़ित हैं, जिसका उन्होंने लंबा ट्रीटमेंट लिया। वे अभी भी अक्सर इसके ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जाते हैं। ये एक न्यूरोपैथिक डिसऑर्डर होता है, जिसमें इंसान के चेहरे के कई हिस्सों (सिर, जबड़ा आदि) में जबरदस्त दर्द होता है। सलमान पिछले 8-9 सालों से इससे पीड़ित हैं।

    अभिषेक बच्चन
    अभिषेक बच्चन भी बचपन में टीजिंग जैसी समस्या से नहीं बच सके। अभिषेक डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी से ग्रसित रहे हैं। वो ठीक से पढ़-लिख नहीं पाते थे। ऐसा कहा जाता है कि आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीं पर' में अभिषेक से प्रेरित होकर ही इस बीमारी से पीड़ित बच्चे के किरदार को अभिषेक नाम दिया गया था।

    मनीषा कोईराला
    मनीषा कोईराला को दिसंबर, 2012 में ओवरियन कैंसर का पता चला था। इसके बाद वे सर्जरी करीने अमेरिका गई थीं। न्यूयॉर्क में करीब 6 महीने तक उनका इलाज चला। 2 मई, 2013 को उन्हें पूरी तरह कैंसर मुक्त घोषित किया गया। कभी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रहीं मनीषा अब फिर से फिल्मों में लौटने की तैयारी कर रही हैं।

    अमिताभ बच्चन

    अमिताभ बच्चन को 12-13 साल पहले टीबी हो चुकी है। हालांकि, इलाज के बाद अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। इसके अलावा बिग बी पेट संबंधी कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान उनके पेट में गंभीर चोट आई थी और तब से अब तक उनके कई ऑपरेशन भी हो चुके हैं।

    सलमा हायक
    अमेरिकन एक्ट्रेस सलमा डायबिटीज की शिकार रही हैं। उन्हें इस बीमारी के बारे में उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान पता चला था। सलमा के अनुसार, उनके यहां कई पीढ़ी से लोगों को ये बीमारी है और वो भी इसी कारण इसकी शिकार हुईं। लेकिन उन्होंने घबराने की बजाय प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी रूटीन में काफी बदलाव कर इस पर काबू पाया।

    ऋतिक रोशन
    फिल्म 'बैंग-बैंग' की शूटिंग के दौरान ऋतिक के सिर में चोट आई थी, लेकिन उनकी ये ब्रेन इंजरी इतनी बढ़ गई कि सीटी स्कैन और सर्जरी तक करनी पड़ी। दरअसल, ऋतिक क्रॉनिक सबड्यूरल हेमेटोमा (Chronic Subdural Haematoma) नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इसमें मरीज को बहुत तेज सिर दर्द होता है। कहा जाता है कि ऋतिक को सेट पर ऐसा ही दर्द हुआ था। बता दें कि ऋतिक हकलाने की समस्या से ग्रसित भी रह चुके हैं।

    धर्मेंद्र
    कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र भी करीब 15 सालों तक डिप्रेशन में रहे थे। इसी दौरान उन्हें शराब की लत लगी थी। धर्मेंद्र एल्कोहलिक हैं, ये सभी जानते हैं। हालांकि, वो कभी स्मोकिंग भी करते थे, जिसे अब छोड़ चुके हैं।

    source: dainikbhaskar

     

    Advertisement