एंड टीवी' पर आने वाले सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' की 'अंगूरी भाभी' यानी शिल्पा शिन्दे अब यह सीरियल छोड़ने के बाद अपने एक्टिंग करियर में कुछ नया ट्राय करने वाली हैं। जी हां, शिल्पा साजिश सिधु के ट्रैवल बेस्ड शो में काम करने वाली हैं। हाल ही में एक चैनल के स्पेशल प्रोग्राम में शिल्पा ने अपनी लाइफ के कई अनछुए पहलुओं को शेयर किया। जब ऑडिशन के दौरान होना पड़ा कास्टिंग काउच का शिकार...
टीवी में आने से पहले शिल्पा शिंदे ने मॉडलिंग भी की। स्ट्रगलिंग डेज में एक फिल्म के लिए ऑडिशन देने के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच तक का सामना करना पड़ा। ऐसी मुश्किल घड़ी में शिल्पा ने जब होशियारी दिखाई तो उन्हें थप्पड़ तक खाना पड़ा। इतना ही नहीं उन्हें काफी बेइज्जती भी सहनी पड़ थी।
पॉपुलर हुआ तकिया कलाम ‘सही पकड़े हैं’...
करियर के शुरुआती दिनो में स्ट्रगल के बावजूद जब शिल्पा का सिल्वर स्क्रीन पर आने का सपना पूरा नहीं हुआ तो उन्होंने टीवी का ही सहारा लिया। टीवी पर सीरियल के दौरान उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। एंड टीवी पर शुरु हुए सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में शिल्पा शिंदे द्वारा निभाया गया 'अंगूरी भाभी' का किरदार न सिर्फ बेहद पॉपुलर हुआ, बल्कि उनका तकिया कलाम ‘सही पकड़े हैं’ भी हर किसी के मुंह से सुना जा सकता है।
सीरियल को लेकर शोमेकर्स से हुआ झगड़ा...
‘भाबी जी घर पर हैं’ शो की प्रोड्यूसर और शिल्पा का पेमेंट को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि शिल्पा ने शो की शूटिंग पर जाना ही बंद कर दिया। बाद में ये मामला मामला एक्टर्स और टेक्निशियन्स की बॉडी सिंटा (CINTAA) सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन तक पहुंच गया। इस विवाद के बीच, शिल्पा का अंगूरी भाभी वाला किरदार एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को मिल गया।