अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने हाल ही में एक फेमस न्यूजपेपर के कॉलम में बताया कि आखिर वो क्यों एक्टिंग फील्ड में नहीं आईं। श्वेता के मुताबिक स्कूल के एक प्ले में मैंने हवाइयन गर्ल (हवाई द्वीप की लड़की) का किरदार निभाया था। लंबी रिहर्सल के बाद मैं बैकस्टेज यह किरदार निभाने को तैयार थी लेकिन नाटक के क्लाइमैक्स में मैं अपना शॉट भूल गई और वो मेरे लिए बेहद खराब एक्सपीरियंस रहा। वैसे, श्वेता एक ब्लॉगर हैं और उन्होने बतौर जर्नलिस्ट भी काम किया है। ये स्टार डॉटर्स भी रहीं फिल्मों से दूर...
श्वेता अकेली ऐसी स्टार डॉटर नहीं हैं, जो फिल्मी दुनिया का हिस्सा होने के बावजूद एक्ट्रेस नहीं बनीं। उनके अलावा रिद्धिमा साहनी, रिया कपूर, शाहीन भट्ट, सुजैन खान, सबा खान, आहना देओल और लैला खान और अलविरा अग्निहोत्री जैसी स्टार डॉटर्स ने भी एक्टिंग को छोड़कर दूसरा करियर चुना और अपनी अलग पहचान बनाई।
रिद्धिमा कपूर साहनी
ऋषि और नीतू कपूर की बड़ी बेटी और रणबीर कपूर की सिस्टर रिद्धिमा कपूर साहनी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं। उनकी खुद की ज्वैलरी लाइन है। वे अपनी मां नीतू सिंह के साथ फोटोशूट भी करवा चुकी हैं। रिद्धिमा ने साल 2006 में अपने चाइल्डहुड फ्रेंड और बिजनेस मैन भारत साहनी से शादी की थी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम समारा है।
सुजैन खान
संजय खान की बेटी सुजैन खान ने ऋतिक रोशन से शादी की थी, लेकिन वो कभी भी फिल्मों का हिस्सा नहीं रहीं। इसके बजाय वो इंटीरियर डिजाइनर बनीं। एक्टिंग से दूर होने के बावजूद सुजैन इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं। उन्होंने कई सेलिब्रिटीज के घरों की इंटीरियर डिजाइनिंग की है। सुजैन के ऋदान और ऋहान नाम के दो बच्चे हैं। ऋतिक से उनका तलाक हो चुका है।
अहाना देओल
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल फेमस ओडिसी डांसर हैं। उन्होंने 2010 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गुजारिश’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। अहाना ने साल 2014 में बिजनेसमैन वैभव वोरा से शादी की। उन्होंने जून, 2015 में बेटे डेरियन वोहरा को जन्म दिया।
रिया कपूर
अनिल कपूर की बड़ी बेटी और सोनम कपूर की बड़ी बहन रिया एक्ट्रेस न सही, लेकिन फिल्म प्रोड्यूसर और फैशन डिजाइनर जरूर हैं। उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर फिल्म 'वेकअप सिड' से शुरू किया था। बतौर प्रोड्यूसर 'आयशा' उनकी पहली फिल्म थी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'खूबसूरत' भी प्रोड्यूस की थी।
सबा अली खान
शर्मिला टैगोर की छोटी बेटी सोहा अली खान लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं, लेकिन उनकी बड़ी बेटी सबा अली खान फिल्मों से बहुत दूर हैं। सबा फेमस ज्वैलरी डिजाइनर हैं। उन्हें शुरू से ही फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं थी।
शाहीन भट्ट
महेश भट्ट और सोनी राजदान की बड़ी बेटी शाहीन भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म 'राज-3' से शुरू की थी। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म 'जिस्म-2' और 'जहर' के कुछ सीन भी लिखे हैं। शाहीन अक्सर अपनी बहन आलिया के साथ इवेंट्स में नजर आती हैं लेकिन वो एक्टिंग में नहीं उतरना चाहतीं। वो अभी 27 साल की हैं।
लैला खान
फिरोज खान की बेटी और फरदीन खान की बहन लैला खान भी बॉलीवुड से दूर रहीं। वह एक पेंटिंग आर्टिस्ट हैं। उन्होंने अपनी पहली एग्जीबिशन दिल्ली में लगाई थी। लैला की पेटिंग्स को देश-विदेश में कई जगह तारीफ मिल चुकी है। लैला ने पहली शादी रोहित राजपाल (1998) से की थी, लेकिन कुछ सालों बाद ही दोनों अलग हो गए। रोहित से अलग होने के बाद लैला ने साल 2010 में फरहान फर्नीचरवाला से शादी की।