शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को करीब एक साल बीतने वाला है। शाहिद और मीरा ने जुलाई, 2015 में अरेंज मैरिज की है। एक इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया कि मीरा ने उनसे शादी के पहले एक शर्त रखी थी, जिसमें कहा कि उन्हें अपने बाल पहले की तरह रखने होंगे तभी वह उनसे शादी करेंगी। दरअसल दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग के दौरान हुई थी और इसमें शाहिद के बाल काफी बढ़े हुए थे। मीरा ने शाहिद से शादी के लिए रखी थी यह शर्त...
शाहिद के मुताबिक, मीरा ने उनसे शादी के लिए शर्त रखी थी, जिसमें कहा- कि उन्हें अपने बाल पहले की तरह रखने होंगे तभी वह उनसे शादी करेंगी। मेरे बाल कलर्ड भी नहीं होने चाहिए। मीरा ने मुझसे प्रॉमिस लिया कि जब हमारी शादी होगी तो मेरे बालों का कलर नार्मल होगा। इतना ही नहीं उसने मुझे वार्न (चेतावनी) किया कि हमारी शादी वाले दिन मेरे बालों का कलर लाल तो कतई नहीं होना चाहिए। जब एक महीने बाद हमारी शादी हुई तो मैं मीरा के बताए गए लुक के मुताबिक ही था और एक डिसेंट ग्रूम की तरह लग रहा था।
जब शाहिद को पहली बार देख डर गए थे उनके ससुर...
शाहिद के मुताबिक मैं और मीरा कभी डेट पर नहीं गए। बस हम तीन से चार बार मिले और हमने शादी करने का फैसला कर लिया। जब मैं मीरा से पहली बार मिला तो उस वक्त मैं फिल्म 'उड़ता पंजाब' की तैयारी में लगा था। मुझे याद है जब मैं मीरा के घर पहली बार उनके दिल्ली स्थित फॉर्म हाउस में मिलने गया तो मैं टॉमी जोन (बढ़े हुए बाल, पोनीटेल वीयर्ड शूज, टैटूज) में था। जैसे ही मीरा के पापा ने मेरा वेलकम करने के लिए दरवाजा खोला तो वो मेरा लुक देखकर डर गए और बोले- हे भगवान! क्या मेरी बेटी तुमसे शादी करेगी? इसके बाद उन्होंने मुझे अजीब तरीके से देखा और कुछ फुसफुसाए। मीरा के लिए यह बेहद एडवेंचरस था कि उसने जिससे शादी के लिए हां की है उसका लुक बिल्कुल किसी टॉमी जैसा था।
शाहिद के मुताबिक मैं और मीरा कभी डेट पर नहीं गए। बस हम तीन से चार बार मिले और हमने शादी करने का फैसला कर लिया। जब मैं मीरा से पहली बार मिला तो उस वक्त मैं फिल्म 'उड़ता पंजाब' की तैयारी में लगा था। मुझे याद है जब मैं मीरा के घर पहली बार उनके दिल्ली स्थित फॉर्म हाउस में मिलने गया तो मैं टॉमी जोन (बढ़े हुए बाल, पोनीटेल वीयर्ड शूज, टैटूज) में था। जैसे ही मीरा के पापा ने मेरा वेलकम करने के लिए दरवाजा खोला तो वो मेरा लुक देखकर डर गए और बोले- हे भगवान! क्या मेरी बेटी तुमसे शादी करेगी? इसके बाद उन्होंने मुझे अजीब तरीके से देखा और कुछ फुसफुसाए। मीरा के लिए यह बेहद एडवेंचरस था कि उसने जिससे शादी के लिए हां की है उसका लुक बिल्कुल किसी टॉमी जैसा था।
मुझे याद है जब मैंने मीरा से कहा था- मैं अपने बालों को कलर करने जा रहा हूं। इसके बाद तो उसका चेहरा देखने लायक था। जब मैंने मीरा को बताया कि मैं फिल्म में 'टॉमी' नाम का कैरेक्टर करने जा रहा हूं तो उसने कहा था- ये आदमी का नहीं, बल्कि किसी कुत्ते का नाम है।
मीरा से 13 साल बड़े हैं शाहिद कपूर...
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की उम्र में 13 साल का डिफरेंस है। बताया जाता है कि एक वक्त था जब मीरा इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं। इसका कारण उनकी और शाहिद की उम्र का बड़ा अंतर था। शादी के वक्त शाहिद 34 साल के, जबकि मीरा महज 21 साल की थीं। इस हिसाब से मीरा शाहिद से 13 साल छोटी हैं।
source: dainikbhaskar