• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    मालदीव में इस TV एक्टर ने एन्जॉय किया वेकेशन, सामने आईं PHOTOS


    Advertisement
    सेलेब्रिटी कपल आशीष चौधरी और समिता बंगार्गी हाल ही में मालदीव से वेकेशन मनाकर लौटे हैं। जोड़ी के सोशल मीडिया अकाउंड वेकेशन की शानदार फोटोज से भरे हुए हैं। वाइफ के साथ पूल पर एन्जॉय करते हुए आशीष ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। कैप्शन में लिखा, "And one last pic that summarises our awesome time at #maldives #lilybeach #holiday #beauty #peace #joy #rejuvination" फोटोज से यह साफ है कि, मालदीव स्थित लीली बीच रिजॉर्ट एंड स्पा में कपल ने पूल साइड एरिया और खूबसूरत बीचेज के किराने जमकर मौज-मस्ती की है। 2006 में हुई थी इनकी शादी...

    'खतरों के खिलाड़ी सीजन-6' के विनर रहे आशीष चौधरी ने शादी का लड्डू (2004), कयामत (2003), धमाल सीरीज, डेडी कूल (2010) जैसी फिल्मों में काम किया है। 2006 में उन्होंने एक्ट्रेस शमिता बंगार्गी से शादी की थी। शमिता ये क्या हो रहा है (2002), शादी का लड्डू (2002) और रामजी लंदनवाले (2005) जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। जोड़ी का एक बेटा और दो जुड़वां बेटियां हैं।












     

    Advertisement