• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    Plastic Surgery के पहले ऐसी दिखती थीं मौनी और दूसरी TV एक्ट्रेसेस


    Advertisement
    बॉलीवुड की तरह ही टीवी इंडस्ट्री में भी प्लास्टिक सर्जरी का काफी चलन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई टीवी सेलेब्स ने अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए यह सर्जरी कराई है। हालांकि, उन्होंने कभी इस बात को खुलकर स्वीकार नहीं किया। इस पैकेज में हम ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं:

    मौनी रॉय : करवा चुकी हैं लिप सर्जरी
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'देवों के देव... महादेव' की सती और प्रेजेंट में 'नागिन' में शिवन्या के रोल में नजर आ रहीं मौनी रॉय लिप सर्जरी करा चुकी हैं। उनका ऊपरी होंठ काफी पतला था, जिससे वे खुश नहीं थीं। यही वजह है कि उन्होंने सर्जरी का डिसीजन लिया।

     राखी सावंत : शरीर के लगभग हर पार्ट की करा चुकी हैं सर्जरी
    'बिग बॉस' के सीजन 1 और 'राखी का स्वयंवर' जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकीं राखी सावंत अपनी बॉडी के लगभग हर पार्ट की सर्जरी करा चुकी हैं। वे अच्छे लुक की चाहत में लिपोसक्शन और ब्रैस्ट इम्प्लांट का सहारा ले चुकी हैं। इतना ही नहीं, वे कई बार लिप और नोज जॉब भी करा चुकी हैं।

    रश्मि देसाई : अपनी बॉडी से एक्स्ट्रा फैट हटवाया
    दो साल पहले रश्मि देसाई ने अपने शरीर का एक्स्ट्रा फैट हटवाने के लिए सर्जरी कराई थी। मुंबई के एक हॉस्पिटल में यह सर्जरी हुई थी। 'नच बलिए' के एक कन्फेशन टेस्ट में उन्होंने यह बात मानी थी कि खूबसूरत दिखने के लिए वे कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा ले चुकी हैं।

    सारा खान : चेहरे के ज्यादातर पार्ट्स की सर्जरी कराई
    'बिग बॉस 4' की एक्स-कंटेस्टेंट और 'बिदाई : सपना बाबुल का', 'राम मिलाई जोड़ी' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकीं सारा खान ने अच्छा दिखने की चाहत में चेहरे के ज्यादातर पार्ट्स की सर्जरी कराई है। इनमें गाल, आंखें, पलकें और नाक शामिल है। लेकिन आज तक सारा ने प्लास्टिक सर्जरी की बात नहीं मानी।

    गौहर खान : खुद मानी थी अपनी लिप सर्जरी की बात
    एक इंटरव्यू के दौरान गौहर खान ने खुद अपनी लिप सर्जरी की बात मानी थी। दरअसल, उन्होंने एक रियलिटी शो के लिए कमिटमेंट किया था। लेकिन प्लास्टिक सर्जरी के बाद जब उनके होंठों का शेप बिगड़ गया तो उन्होंने शूट कैंसल कर दिया। उन्होंने कहा था, "मैं टेम्परेरी तौर पर लिप ऑगमेंटेशन को ट्राय करना चाहती थी, जो तीन से चार घंटे तक रहता। लेकिन मुझे यह पसंद नहीं आया और मैंने 'खान सिस्टर्स'(रियलिटी शो) के शूट को टाल दिया।"

    मौली गांगुली : होंठ और गालों की सर्जरी कराई
    रिपोर्ट्स की मानें तो 'कहीं किसी रोज' और 'क्या हुआ तेरा वादा' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं मौली गांगुली ने अपने होंठों और गालों की सर्जरी कराई है। लेकिन वे हमेशा ही इस बात से इनकार करती रहीं।

    पूनम पांडे : सिलिकॉन ट्रांसप्लांट के बाद
    'टोटल नादानियां' और 'प्यार मोहब्बत शाश्श्श्श्' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस पूनम पांडे सिलिकॉन ट्रांसप्लांट करा चुकी हैं

    ईवा ग्रोवर : होंठों की सर्जरी कराई
    'अग्निहोत्र' जैसे टीवी सीरियल और 'रेडी' जैसी फिल्म में काम कर चुकीं ईवा ग्रोवर लिप जॉब कराया, ताकि उनके होंठ उठे हुए दिखने लगें। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैं अपने होंठों में उभार चाहती थी। इसलिए मैंने सर्जरी कराई। अब ये बेहतर दिख रहे हैं। कई एक्ट्रेसेस ने ऐसा कराया है। यह कॉमन है और मुझे नहीं लगता कि यह डिस्कशन का विषय है।

    सोफिया हयात : ब्रेस्ट एनहांसमेंट सहित कई ट्रीटमेंट कराए
    'बिग बॉस 7' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं सोफिया हयात ब्रेस्ट इम्प्लांट कराकर चर्चा में रह चुकी हैं। इसके अलावा, उन्होंने नोज जॉब, लिपोसक्शन और चिक करेक्शन भी कराया है।

    शमा सिकंदर: प्लास्टिक सर्जरी से बदला पूरा लुक
    'ये मेरी लाइफ है' सीरियल में पूजा मेहता का रोल कर चुकीं शमा सिकंदर के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी की मदद से अपने आप को पूरी तरह बदल डाला। हालांकि, उन्होंने इस बात को नहीं माना। लेकिन उनकी लेटेस्ट फोटोज इस बात की ओर इशारा करती हैं।

    रागिनी नंदवानी : लिप सर्जरी कराई
    'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' से पॉपुलर हुईं रागिनी नंदवानी ने लिप सर्जरी कराई, ताकि स्क्रीन पर उनके होंठ खुलकर दिखें। हालांकि, रागिनी ने कभी इस बात को नहीं माना।


     

    Advertisement