जा बेदी की बेटी आलिया अब्राहम हाल ही में तब सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने अपनी फोटोज पर भद्दे कमेंट करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया। आलिया ने ब्लॉग पर लिखा, “अगर मेरे क्लीवेज दिख रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं आपको कुछ भी कहने की आज़ादी दे रही हूं। अपने ब्रेस्ट के अलावा भी मैं बहुत कुछ हूं और सिर्फ इस चीज से मुझे डिफाइन करना गलत है।”
पूजा बेदी ने 1994 में फरहान अब्राहम से शादी की और 2003 में उनका तलाक हो गया। उन्होंने अपने दोनों बच्चों का पालन-पोषण अकेले ही किया है। बता दें कि बेटी आलिया का जन्म 1997 और बेटे उमर का जन्म 2000 में हुआ था। पूजा ने जहां अपने बच्चों को पूरी आजादी हुई है। वहीं, उन्हें अच्छे संस्कार देने की भी पूरी कोशिश की है। जैसे-पूजा की मानें तो वे हमेशा अपने बच्चों से कहती हैं कि उन्हें बड़ों का सम्मान करना चाहिए। पूजा ही नहीं, टीवी पर ऐसी कई एक्ट्रेसेस रही हैं, जिन्होंने सिंगल मदर बनकर अपने बच्चों की जिम्मेदारी खुद उठाई। डालते हैं चुनिंदा पर एक नजर :
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने भले ही 2013 में अभिनव कोहली से शादी कर ली है, लेकिन इससे पहले करीब 6 साल तक अपनी बेटी पलक का पालन-पोषण उन्होंने अकेले ही किया है। दरअसल 1998 में उनकी शादी राजा चौधरी से हुई और 2007 में दोनों का तलाक हो गया था।
काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी की शादी बंटी नेगी से हुई थी। 2009 में उनकी बेटी आरा का जन्म हुआ। 2013 में काम्या और बंटी का तलाक हो गया और अब वे अपनी बेटी की देखभाल अकेले ही कर रही हैं
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी की शादी 16 साल कि उम्र में हो गई थी और 17वें साल में वे मां बन गई थीं। शादी के करीब डेढ़ साल बाद वे पति से अलग हो गईं। उनके दो बेटे हैं और दोनों की देखभाल उन्होंने अकेले ही की है।
मोना आंबेगांवकर
मोना दिसंबर 2005 में एक बेटी की मां बनीं। खबरें थीं कि यह बच्ची CID फेम दया उर्फ दयानंद शेट्टी की है। हालांकि, खुद मोना ने कभी उसके पिता के बारे में जानकारी नहीं दी और सिंगल मदर बनकर बच्ची का पालन-पोषण करने लगीं।
नीना गुप्ता
नीना ने 1989 में मसाबा को जन्म दिया था। मसाबा उनकी और वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। गौरतलब है कि नीना और विवियन की कभी शादी नहीं हुई थी। लेकिन नीना ने मसाबा को जन्म दिया और सिंगल मदर बनकर उसकी देखभाल की। बता दें कि साल 2008 में नीना ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन विवेक मेहरा से शादी कर की। तब तक मसाबा 19 साल की हो गई थीं।
पूनम ढिल्लन
पूनम ने 1998 में अशोक ठकेरिया से शादी की, लेकिन 9 साल बाद यानी 1997 में उनका तलाक हो गया।पूनम के दो बच्चे (बेटा अनमोल और बेटी पलोमा) हैं, जिनकी देखभाल वे खुद करती हैं।