• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    TV कपल ने शेयर किए बेडरूम सीक्रेट्स, 5 साल से निभा रहे एक-दूजे का साथ


    Advertisement
    सीरियल 'मर्यादा' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और इसी शो में दिखे राकेश वशिष्ठ की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे कूल जोड़ियों में गिनी जाती हैं। शादी को पांच साल हो चुके हैं। लेकिन उनके बीच का प्यार दिन-व-दिन गहरा होता जा रहा है। एक लीडिंग एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कपल ने अपने बेडरूम सीक्रेट्स शेयर किए। जानते हैं क्या कहा:

    बेड का कौन सा साइड फेवरेट है?
    जिस साइड ओपन स्पेस हो, दीवार से कवर न हो।
    मॉर्निंग बेड टी कौन बनाता है?
    दोनों एक-दूसरे के लिए तैयार करते हैं।
    खर्राटे कौन लेता है?
    दोनों में से कोई नहीं। लेकिन हमारा डॉग खर्राटे लेते है।


    कभी ब्लैंकेट को लेकर झगड़ा होता है?
    शुरुआत में होता था। लेकिन हम फाइट से बचने के लिए अपने-अपने ब्लैंकेट इस्तेमाल करते हैं।
    Cuddle या Kiss? दोनों किसे प्राथमिकता देते हैं?
    मुझे Cuddle पसंद है, जबकि राकेश Kiss को प्राथमिकता देते हैं।
    पायजामा या सेक्सी नाइटऑउटफिट? किस चीज में कम्फर्ट फील करते हैं?
    दोनों अच्छे हैं। यह मूड पर डिपेंड करता है।
    पहल कौन करता है?
    दोनों। यह अंडरस्टैंडिंग की बात है।

    source: dainik bhaskar

     

    Advertisement