• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    '...पंजाब' में गैंग रेप सीन के दौरान कैसा फील करती थीं आलिया, खुद बताया


    Advertisement

    फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट एक बिहारी मजदूर की भूमिका में हैं। फिल्म में उनके किरदार का गैंग रेप होते भी बताया गया है। फिल्म की सक्सेस के बाद आलिया ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि गैंग रेप सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें कैसा लगता था। इसके साथ ही उन्होंने सभी विक्टिम के प्रति सहानुभूति जाहिर की और उन्हें सपोर्ट करने की बात कही है। रेप सीन की शूटिंग के दौरान कैसा फील करती थीं आलिया...
    आलिया ने बताया, "हम एक्टर हैं और हमें पता होता है कि ये सिर्फ सीन के लिए है, रियल में नहीं। लेकिन बेशक यह आसान नहीं होता, जब कोई आपके करीब आता है, आपके हाथ पकड़ता है और आपको दबाने की कोशिश करता है।"
    अब तक 56 करोड़ से ज्यादा से कमाई कर चुकी है फिल्म
    अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी 'उड़ता पंजाब' 17 जून को रिलीज हुई थी। अब तक इस फिल्म ने 56.8 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। पंजाब की ड्रग्स प्रॉब्लम को बताने वाली इस फिल्म में आलिया के अलावा शाहिद कपूर, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका में हैं।

     

    Advertisement