कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद बीते मुंबई के संजीवनी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। भारती की फैमिली के मुताबिक फिलहाल वे डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। सोमवार को उन्हें भर्ती कराया गया था। अभी भी वे हॉस्पिटल में हैं। शेयर की हॉस्पिटल की फोटो...
- सोशल मीडिया पर भारती की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो हॉस्पिटल में बेड पर लेटी नजर आ रही हैं। फोटो में 'गेट वेल सून' लिखा है।
- हॉस्पिटल में भी उनके करीबी लोग उनसे मिलने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो जल्द हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगी और अपने शो में लौटेंगी।
- भारती फिलहाल 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को होस्ट करने के साथ ही 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' और 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ काम कर रही हैं।