टीवी शो 'उतरन' के एक्टर नंदीश संधू ने अपने ड्राइवर पर 4.25 लाख रुपए की चोरी का आरोप लगाया है। नंदीश द्वारा 23 जनवरी को मुंबई के बांगुर नगर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक उनके ड्राइवर ने 21 जनवरी, 2016 को उनके घर में चोरी की। कंम्पलेंट दर्ज होने के बाद पुलिस ने उनके ड्राइवर काफिल अहमद शेख को अरेस्ट कर लिया था। लेकिन जांच में पुलिस को शेख के खिलाफ पुख्ता सबूत न मिलने की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया। ड्राइवर बोला, इलीगल रिलेशनशिप में हैं नंदीश...
एक इंटरव्यू में काफिल ने बताया कि नंदीश एक फॉर्मर मिस इंडिया के साथ रिलेशनशिप में हैं। मैं ये बात जानता हूं क्योंकि मैं दोनों को पिक और ड्रॉप करता था। नंदीश ने सोचा कि हो सकता है मैं उनकी पत्नी रश्मि के इशारे पर उनकी जासूसी कर रहा हूं इसलिए उन्होंने मुझे इस झूठे केस में फंसा दिया।
नए एंगल से होगी मामले की जांच...
पुलिस अधिकारी के मुताबिक हमने शेख के बैंक अकाउंट चेक किए। इसके अलावा उसकी मोबाइल लोकशंस और मोबाइल पर हुई बात को भी ट्रेस किया। एक टीम उसके नेटिव प्लेस पर भी भेजी, जिसने यह जांच की कि वहां उसने कोई मनी ट्रांजेक्शन तो नहीं किया। लेकिन शेख पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद पाए गए। इसके बाद अब हम इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही मामले की नए सिरे से जांच करेंगे। हमने नंदीश से बात करने के लिए उसके मोबाइल पर मैसेज भी भेजा लेकिन अभी तक उससे कोई बात नहीं हो पाई है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक हमने शेख के बैंक अकाउंट चेक किए। इसके अलावा उसकी मोबाइल लोकशंस और मोबाइल पर हुई बात को भी ट्रेस किया। एक टीम उसके नेटिव प्लेस पर भी भेजी, जिसने यह जांच की कि वहां उसने कोई मनी ट्रांजेक्शन तो नहीं किया। लेकिन शेख पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद पाए गए। इसके बाद अब हम इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही मामले की नए सिरे से जांच करेंगे। हमने नंदीश से बात करने के लिए उसके मोबाइल पर मैसेज भी भेजा लेकिन अभी तक उससे कोई बात नहीं हो पाई है।
रश्मि से तलाक के लिए दे चुके हैं अर्जी...
टीवी शो ‘उतरन’ से पॉपुलर हुए नंदीश संधू और रश्मि देसाई ने तलाक की अर्जी दायर की है। 3 महीने से दोनों अलग रह रहे हैं। खबरें हैं कि तलाक के लिए एक्स ब्यूटी क्वीन अंकिता शौरी जिम्मेदार हैं जिनसे नंदीश की नजदीकियां हैं। अंकिता मिस इंटरनेशनल 2011 रह चुकी हैं और अब मॉडलिंग करती हैं। जब रश्मि को इनके अफेयर की बात पता चली तो उन्होंने नंदीश से अलग होने की बात कही और वो मना नहीं कर पाए।
रश्मि से पहले इनसे था नंदीश का अफेयर...
रश्मि ने तलाक के लिए नंदीश की कैसानोवा इमेज को जिम्मेदार ठहराया है। रश्मि से शादी से पहले नंदीश टीवी एक्ट्रेस आराधना उप्पल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं। उनका नाम डीजे गौरी के साथ भी जुड़ चुका है।
4 साल चली रश्मि-नंदीश की शादी...
नंदीश और रश्मि ने फरवरी, 2012 में शादी की थी। दोनों टीवी शो ‘उतरन’ के सेट पर मिले थे और यहीं से ये रिश्ता आगे बढ़ा।
source: dainikbhaskar








