• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    Controversy:सलमान बोले- शूटिंग के बाद रेप्ड वुमन जैसा फील करता था; सलीम ने मांगी माफी


    Advertisement
    सलमान खान के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अपकमिंग मूवी ‘सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान जब वे रिंग से बाहर निकलते थे तो उन्हें रेप का शिकार हुई महिला की तरह महसूस होता था, क्योंकि वे सीधे नहीं चल पाते थे। उनके इस बयान का उन्हीं के फैन्स सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। वहीं, नेशनल कमीशन फॉर वुमन ने उनसे सात दिन के अंदर माफी मांगने को कहा है। बता दें कि यह मूवी ईद पर रिलीज हो रही है। क्यों कहा सलमान ने ऐसा...
    - सलमान खान ने यह इंटरव्यू सोमवार को मुंबई में दिया।
    - उन्होंने बताया- "शूटिंग के दौरान उन छह घंटों में काफी मेहनत होती थी। वह मेरे लिए काफी मुश्किल था।"
    - "ऐसा इसलिए कि मुझे 120 किलो के पहलवान को 10 अलग-अलग एंगल से उठाना होता था।"
    - "कई बार तो उन्हें जमीन पर पटखनी देनी होती थी। रिंग में ऐसा एक बार नहीं, कई बार करना पड़ता था, ताकि रियल फाइट का फील आए।"
    - "शॉट के बाद जब में रिंग से बाहर निकलता था, मुझे रेप की शिकार महिला की तरह महसूस होता था। मैं सीधा नहीं चल पाता था।"
    - "शूटिंग के बाद भी ट्रेनिंग सेशन के लिए जाना पड़ता था।"
    सलीम खान ने मांगी माफी
    - सलमान के पिता सलीम खान ने उनके इस बयान के बाद माफी मांगी है।
    - ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "सलमान ने जो कहा वो गलत है। उन्होंने यह बात उदाहरण के तौर पर कही थी। इसका इंटेंशन गलत नहीं था।
    - फिर भी सलमान के परिवार, फैन्स और दोस्तों की ओर से मैं माफी मांगता हूं। मानव गलती करता है और ईश्वर क्षमा कर देता है। इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर इस गलती पर फोकस न करें।"


    नेशनल कमीशन फॉर वुमन ने माफी मांगने को कहा
    - इस बीच, नेशनल कमीशन फॉर वुमन की चेयरमैन ललिता कुमार मंगलम ने मंगलवार को कहा -" कमीशन की ओर से सलमान को चिट्ठी लिखी गई है। इसमें पूछा गया है कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया।"
    - "अगर कमीशन उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होता है, तो आगे समन भी जारी किया जा सकता है।"
    - बीजेपी नेता शायना एनसी ने भी इस बयान की निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "सलमान को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
    उनके इस बयान से फैन्स नाराज
    - सलमान खान के इस बयान से उनके ही फैन्स नाराज हैं।
    - सोशल मीडिया पर ये लोग क्रिटिसाइज कर रहे हैं।
    - एक यूजर बीना ने ट्वीट किया - खुद को (सलमान) एक रेप्ड वुमन से कम्पेयर करना...! वाकई ये बंदा अपना दिमागी संतुलन खो बैठा है।
    - एक और यूजर सत्यन ने लिखा- सलमान का यह स्टेटमेंट... हॉरिबल है।

    यूजर्स के रिएक्शन:
    @DramebaazPorgi (PythaGauri Theorem)
    We are amazing!
    We'll outrage on how Salman Khan said he felt like a raped woman post shooting and then we'll say Gayle raped 11 men at once.

    ‏@threeinchfooll (Nehr-who?)
    हम जानते हैं कि हम सलमान के फैन्स हैं। लेकिन क्या फीमेल फैन्स उनके इस बयान से सहमत हैं? मेरा इस दुनिया से भरोसा उठ गया है।
    ‏@DhruvDeshpunde (Dhruv Deshpande)
    सलमान खान अपने शूटिंग शेड्यूल को 'रेप्ड वुमन' की तरह महसूस करने से कम्पेयर कर रहे हैं। क्या यह जोक्स से भी बुरा नहीं है बॉलीवुड? 
    @_Aarushi (Aarushi J)
    Revital wasn't enough for Salman Khan which eventually made him feel like a 'raped woman' #Sultan #fromtheass

    @dasguptaji (debajyoti dasgupta)
    बहुत खराब सलमान!

    @17shahira (Shahira) 
    Fans claim Salman's quote was a metaphor. Please stop yourself. It was the most disgusting "metaphor". Stop defending his stupidities.
    @beena_jon (Beena)
    खुद को (सलमान) एक रेप्ड वुमन से कम्पेयर करना, वाकई ये बंदा अपना दिमागी संतुलन खो बैठा है।
    @UnSubtleDesi (Vande Mataram )
    Bollywood has an opinion on everything. Just not on the sick insensitivity of one of their own.

    source: dainikbhaskar / twitter

     

    Advertisement