बीते दिनों पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम कपूर की साली और फिर वाइफ के रोल में दिख चुकीं चाहत खन्ना का बेबी शॉवर हुआ। चाहत की फैमिली ने इवेंट ऑर्गेनाइज किया था। इस मौके पर व्हाइट शूट और ऑरेंज दुपट्टे में काफी गॉर्जियस दिख रही थीं। बता दें कि फरहान मिर्जा से शादी करने के बाद चाहत पहली बार मां बनने जा रही हैं और उनकी डिलिवरी सितंबर में होगी
source: dainik bhaskar










