• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    ...तो इस शर्त पर ही 9 साल बड़े ब्वॉयफ्रेंड से शादी करेंगी 'चंद्रमुखी चौटाला'


    Advertisement

    सीरियल 'एफआईआर’ की चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक अपने ब्वॉयफ्रेंड नवाब शाह से शादी करना चाहती हैं, लेकिन उनकी एक शर्त है। कविता का कहना है कि वह तब तक नवाब से शादी नहीं करेंगी, जब तक उनके पेरेंट्स इस शादी के लिए रेडी नहीं हो जाते। फिलहाल कविता के पिता शादी के लिए तैयार नहीं हैं। क्यों पिता के खिलाफ जाकर शादी नहीं करना चाहतीं कविता...

    एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक कविता हिंदू हैं और उनका बॉयफ्रेंड मुस्लिम। कविता के पिता नहीं चाहते कि उनकी बेटी की शादी किसी मुस्लिम लड़के से हो। कविता का कहना है कि मैं अपने पेरेंट्स से बहुत प्यार करती हूं। मेरे लिए इस दुनिया में उनसे बढ़कर कुछ भी नहीं है। मैं कभी भी उनके खिलाफ जाकर शादी नहीं कर सकती।

    कविता से 9 साल बड़े हैं नवाब...
    कविता के मुताबिक मेरी और नवाब की उम्र में 9 साल का डिफरेंस है। मैं पहले बेहद शार्ट टेम्पर्ड और सेल्फिश थी। नवाब ही वो शख्स हैं, जिन्होंने मुझे मेरी गलतियों के बावजूद बेहतर तरीके से समझा है।

    पेरेंट्स की सोच पर हैरान हैं कविता...
    कविता को अपने पेरेंट्स की सोच पर हैरानी होती है। उनके मुताबिक ‘मेरे पापा को इस शादी से ऐतराज है, क्योंकि हम डिफरेंट रिलीजन के हैं। यह सच में बेहद अफसोस की बात है कि अब भी लोग इस तरह की बातों पर यकीन करते हैं।

    कौन हैं कविता के ब्वॉयफ्रेंड नवाब शाह...
    नवाब शाह कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में विलेन के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा नवाब, ‘डॉन 2’, ‘भाग मिल्खा भाग’ और शाहरुख खान की ‘दिलवाले’ में भी वो काम कर चुके हैं।

    'एफआईआर' से पॉपुलर हुईं कविता...
    कविता ने भले ही कई टीवी सीरियल्स किए हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान सब टीवी के शो 'एफआईआर' से मिली। इस शो में उन्होंने एक हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया था। 2013 में उन्होंने यह शो छोड़ दिया था, लेकिन दर्शकों की भारी मांग के चलते उन्हें शो में वापसी करनी पड़ी थी।

    बॉलीवुड में एंट्री...
    कई सीरियल्स में काम कर चुकीं कविता कुछ हिंदी फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं। वे 'एक हसीना थी' (2004), 'मुंबई कटिंग' (2009), 'फिल्म सिटी' (2011) और 'ज़ंजीर' (2013) में नजर आ चुकी हैं।

    source: dainikbhaskar

     

    Advertisement