• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    सलमान खान से माधुरी दीक्षित, जानिए कहां किया है इन 8 स्टार्स ने Investment


    Advertisement
    करोड़ों की कमाई करने वाले स्टार्स अपने शौक पूरे करने के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट को लेकर भी गंभीर हैं। ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स ने कोई न कोई कंपनी शुरू की है या फिर उन्होंने इन्वेस्टमेंट किया है। स्टार्टअप में निवेश करने वाले स्टार्स में सलमान से लेकर माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां शामिल हैं। डालते हैं एक नजर:


    1.सलमान खान
    हां किया इन्वेस्टमेंट: यात्रा. कॉम में
    हिस्सेदारी : 5 प्रतिशत
    सलमान खान ने भी टेक्नालॉजी में इन्वेस्ट किया है। सलमान ने ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी यात्रा.कॉम में इन्वेस्ट किया है। यह राशि कितनी है, इसकी घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कम्पनी में सलमान 5 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं।

     माधुरी दीक्षित
    कहां किया है इन्वेस्ट: ऑनलाइन डांस कंपनी ‘डांस विद माधुरी’ शुरू की
    निवेश करने में माधुरी भी एक कदम आगे है। उन्होंने अपनी ऑनलाइन डांसिंग कंपनी 'डांस विद माधुरी' लॉन्च की है। इसमें जो कोई उनसे डांस सीखना चाहता है, वह यहां सीख सकता है। माधुरी के अलावा यूजर्स सरोज खान, पंडित बिरजू महाराज, रेमो डिसूजा और टेरेंस लुइस से भी डांस सीख सकते हैं।

    अमिताभ बच्चन
    कहां किया इन्वेस्टमेंट: जीदु में
    कितना : 2 लाख 50 हजार डॉलर
    अमिताभ बच्चन ने सिंगापुर बेस्ड ग्लोबल क्लाउड स्टोरेज सर्विस फर्म जीदु में 2.50 लाख डॉलर का इन्वेस्ट किया है। एक महीने में ही कंपनी की वेबसाइट पर 1.2 बिलियन पेज व्यूज हैं और 300 मिलियन विजिटर्स हुए।

    करिश्मा कपूर
    कहां किया इन्वेस्ट: 
    babyoye.com में 
    हिस्सेदारी : 26 प्रतिशत
    टेक्नालॉजी में एक्टर ही नहीं, एक्ट्रेस भी खूब दिलचस्पी ले रही हैं। करिश्मा कपूर babyoye.com में निवेश किया है। उनकी आई कॉमर्स स्टार्टअप में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ये कंपनी बच्चों और माताओं का ध्यान रखने वाले विभिन्न प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री करती है।

    अनिल कपूर
    कहां किया इन्वेस्ट: 
    ऑनलाइन वीडियो सोशल नेटवर्क में
    बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने एक ऑनलाइन वीडियो सोशल नेटवर्क में निवेश किया है। यहां उन्होंने कितना इन्वेस्ट किया है, यह पता नहीं चल पाया है। कुछ ही समय बाद ये सोशल नेटवर्क इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।

    मनोज वाजपेयी
    कहां किया इन्वेस्ट: 
    वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म MUVIZZ में

    साल 2015 में मनोज वाजपेयी ने ओवर द टॉप (OTT) या वीडियो ऑन डिमांड (VOD) प्लेटफार्म MUVIZZ में इन्वेस्टमेंट किया है। यह कंपनी सिनेप्रेमियों को कल्ट, क्लासिक और इंडिपेंडेंट फिल्में उपलब्ध कराती हैं।

    लियोनार्डो डीकेप्रियो
    कहां किया इन्वेस्ट: रूबिकोन ग्लोबल, मोबली और CUE में

    ऑस्कर विनिंग एक्टर लियोनार्डो डीकेप्रियो ने पिछले 8 सालों में 6 टेक फिल्म्स में टुकड़े-टुकड़े में इन्वेस्ट किया है। इसमें रूबिकान ग्लोबल, फिस्कर आटोमोटिव मोबली, क्यू (CUE), डायमंड फाउंड्री और कॉस्पर जैसी कंपनियां शामिल हैं।

    एशटन कचर
    कहां इन्वेस्ट किया : 
    स्कायपी एयरबीएनबी और फ्लीपबोर्ड में

    ‘जोब्स’ और ‘टू एंड ए हाफ मेन’ जैसी फिल्मों के स्टॉर एशटन कचर स्कायपी, एयरबीएनबी, फोर स्क्वेयर, हिपमंक, फ्लीपबोर्ड, पाथ और लाइक लिटल जैसी टेक्नालॉजीकल कंपनी में निवेश किया है। एशटन ने सोशेल न्यूज मैगजीन एप से लेकर फोटो शेरिंग एप तक के तमाम ब्रांड्स में इन्वेस्टमेंट किया है।

    source: dainikbhaskar

     

    Advertisement