• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    '...लीला' से '7 खून माफ' तक, जब किसी और ने किए स्टार्स के इंटीमेट सीन्स


    Advertisement
    हाल ही में चित्रांगदा सिंह ने डायरेक्टर कुशान नंदी की फिल्म इसलिए छोड़ दी, क्योंकि उन्हें इंटीमेट सीन का शॉट पूरा होने के बाद भी उन्हें बार-बार रीटेक के लिए बोला जा रहा था। वैसे, आज के दौर में लगभग हर दूसरी फिल्म में इंटीमेट सीन की डिमांड होती है और कई एक्टर-एक्ट्रेसेस ऐसा करने से परहेज करते हैं। तभी तो ऐसे सीन उनके बॉडी डबल के साथ पूरे किए जाते हैं। डालते हैं ऐसी ही 8 फिल्मों के बारे में :
    एक पहेल लीला
    यह फिल्म 2015 की हिट फिल्मों में से एक 'एक पहेली लीला' में सनी लियोनी के कुछ इंटीमेट सीन्स थे। लेकिन क्या आप जानते हैं, ये सीन्स सनी ने को-एक्टर रजनीश दुग्गल के साथ नहीं, बल्कि बॉडी डबल के साथ पूरे किए थे और बॉडी डबल कोई और नहीं, उनके पति डेनियल वेबर थे।

    तृषाग्नि
    1988 में आई 'तृषाग्नि' पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें सेंसर बोर्ड ने फुल न्यूडिटी दिखाने की मंजूरी दी थी। फिल्म के एक सीन में पल्लवी जोशी नहाते नजर आती हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि इस सीन को पल्लवी के बॉडी डबल के साथ पूरा किया गया था।

    सात खून माफ
    फिल्म के एक सीन के लिए प्रियंका को टॉप उतारकर अपनी पीठ एक्सपोज करनी थी। ऑडियंस को ऐसा ही लगता है कि फिल्म में प्रियंका की पीठ दिखाई गई है, लेकिन इस सीन को उनके बॉडी डबल के साथ शूट किया गया था।

    बैंडिट क्वीन
    फूलन देवी की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म के लिए सीमा बिश्वास को नेशनल अवॉर्ड मिला था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में एक ऐसा सीन भी था, जिसमें गैंगरेप का बाद ठाकुर फूलन को न्यूड कर कुएं से पानी लाने भेजता है। इस सीन को सीमा नहीं, उनके बॉडी डबल के साथ शूट किया गया था।

    फायर
    होमोसेक्शुअलिटी के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड इस फिल्म का सबसे विवादित सीन नंदिता दास और शबाना आजमी का लव मेकिंग सीन था। लेकिन हकीकत यह है कि सीन में जहां नंदिता की पीठ दिखाई जाती है, वह हिस्सा उनके बॉडी डबल के साथ शूट किया गया था।

    एक छोटी सी लव स्टोरी
    मनीषा कोइराला स्टारर इस फिल्म की रिलीज के बाद इसके इंटीमेट सीन्स को लेकर काफी बवाल मचा था। इसके लिए मनीषा की काफी आलोचना भी हुई। उस दौरान मनीषा ने दावा किया था कि सारे सीन्स उनके बॉडी डबल के साथ पूरे किए गए थे। लेकिन फिल्म को देखकर कहीं ऐसा नहीं लगता।

    हिस्स
    मल्लिका शेरावत हमेशा इस बात से इनकार करती रहीं कि फिल्म में बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन उनके भाई और को-प्रोड्यूसर ने बताया था कि फिल्म के कई सीन्स बॉडी डबल के साथ शूट किए गए थे।

    लंदन, पेरिस, न्यू यॉर्क
    पाकिस्तानी एक्टर अली जफर नो किसिंग सीन क्लॉज को फॉलो करते हैं। लेकिन फिल्म 'लंदन, पेरिस न्यू यॉर्क' में एक Kiss सीन की डिमांड थी। इसे पूरा करने के लिए मेकर्स ने अली के बॉडी डबल को यूज किया था।

    source: dainikbhaskar

     

    Advertisement