• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    शो की क्रिएटिव हेड को डेट कर रहे हैं कपिल, इन TV स्टार्स के भी हैं अफेयर्स!


    Advertisement
    टीवी एक्टर्स अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त शो के को-स्टार्स के साथ गुजारते हैं। दिन-रात शूटिंग करते हैं, साथ में खाना खाते हैं और पार्टी एन्जॉय करते हैं। ज्यादा वक्त एक साथ बिताने की वजह से इनकी बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग हो जाती है। ऐसे में कुछ रिश्ते दोस्ती तो कुछ प्यार में बदल जाते हैं।

    1. प्रीति को डेट कर रहे हैं कपिल...


    प्रीति, कपिल के मशहूर शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की क्रिएटिव हेड रही हैं। इस दौरान ही दोनों का इश्क परवान चढ़ा। खास बात यह है कि वे उनके नए शो 'द कपिल शर्मा शो' से भी जुड़ी हुई हैं। हालांकि, कहा जा रहा था कि कपिल की सगाई गिन्नी से हो चुकी है, लेकिन किसी भी खबर का इनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्हें प्रीति के प्रति कमिटेड माना जाता है।

    2. 18 साल बड़े को-स्टार को डेट कर रही हैं 'आनंदी'...


    'बालिका वधू' आनंदी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अविका गौर अपने को-स्टार को डेट कर रही हैं। टीवी शो 'ससुराल सिमर का' के लीड पेयर अविका गौर (18) और मनीष रायसिंघानी (36) ने अपने कैरेक्टर को ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन शिद्दत से प्ले किया। शूटिंग के बाद ये दोनों ज्यादातर जगहों पर साथ ही दिखते हैं। दोनों के बीच 18 साल की उम्र का अंतर है, उसके बावजूद इनका कहना है कि वे एक-दूसरे को बेहतर समझते हैं और उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता। वैसे, जोड़ी ने अभी अपने रिलेशनशिप को कबूल नहीं किया है। लेकिन इन दोनों के सोशल हैंडल पर नजर डालें तो आप समझ जाएंगे कि इनका रिश्ता दोस्ती से कहीं ज्यादा है।

    3. जेनिफर विंगेट और गौतम रोड


    ये दोनों संजय लीला भंसाली के सीरियल 'सरस्वती चंद्र' (2013-2014) में साथ दिखे थे। खबरें तो यह भी थी कि शो की शुरूआत में इनका रिलेशन अच्छा नहीं था। लेकिन वक्त के साथ इनका रिश्ता दोस्ती से कहीं ज्यादा बढ़ गया। हालांकि, दोनों इस बात से इनकार करते रहे हैं। 'सरस्वती चंद्र' के ऑफएयर होने के बाद, गौतम के नए शो 'महाकुंभ' के रिलीज पर भी जेनिफर पूरे समय उनके साथ रही थीं। इन्हें कई मौकों पर साथ देखा गया है।

    4. मॉनी रॉय और मोहित रैना


    'देवो के महादेव' फेम जोड़ी मोहित और मॉनी की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को सभी ने पसंद किया था। शो के कुछ समय बाद ही दोनों अधिकतर एकसाथ ही नजर आने लगे। हालांकि, दोनों रिलेशनशिप की बात को नकारते हैं और एक-दूसरे को दोस्त ही बताते हैं। लेकिन उनका हमेशा साथ रहना कई सवाल छोड़ता है।

    5. जिज्ञासा सिंह और अंकित बाटला


    'थपकी प्यार की' के ध्रुव और थपकी रियल लाइफ में भी डेटिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों अंकित के बर्थडे पर जिज्ञासा ने सरप्राइज पार्टी प्लान की थी। इतना ही नहीं, एक इंटरव्यू में जिज्ञासा ने कहा था कि जब अंकित उनके पास हैं, तो वे काफी खुश रहती हैं।

    6. अस्मिता सूद और पर्ल वी पूरी


    29 जून, 2015 को शुरू हुआ शो 'फिर भी न मानें बद्तमीज़ दिल' में अस्मिता ने महीर और पर्ल ने कबीर का कैरेक्टर प्ले किया। हालांकि, 5 महीने बाद यह शो ऑफ-एयर हो गया। लेकिन अस्मिता और पर्ल का रिश्ते आज भी मजबूत हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों साथ सेट पर आते और साथ ही जाते थे। शूटिंग के दौरान एक-दूसरे का ख्याल रखते थे, इतना ही नहीं एक-दूसरे के पेरेंट्स से भी मिल चुके थे। शो बंद होने के बाद भी साथ ही, लेकिन एक-दूसरे को महज अच्छा दोस्त बताते हैं।

    7. करण टैकर और क्रिस्टल डिसूजा


    'एक हजारों में मेरी बहना है' (2011-13) में लीड रोल निभाने वाले करण और क्रिस्टल काफी समय से डेटिंग कर रहे हैं। इन्हें कई पार्टीज और पब्लिक इवेंट्स पर साथ देखा गया है। हालांकि, कभी भी इन्होंने रिश्ते की बात कबूल नहीं की। लेकिन बात हॉलिडे, पार्टी या अवॉर्ड शो की क्यों न हो, इनके सोशल मीडिया अकाउंट से यह क्लियर हो जाता है कि दोनों सिंगल नहीं कपल हैं।

     

    Advertisement