• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    US के एक टीवी शो में नजर आकर ट्रेंड में आईं प्रियंका, डोनाल्ड ट्रम्प को छोड़ा पीछे


    Advertisement
    अमेरिका के पॉपुलर टॉक शो ‘द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फालन’ में नजर आते ही प्रियंका चोपड़ा यूएस फ्रेसबुक ट्रेंड में सबसे आगे आ गईं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प और ओ जे सिम्पसन जैसी हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है। प्रियंका ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से यह जानकारी दी। इस पोस्ट को अभी तक 48 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें कि वे हॉलीवुड फिल्म बेवाच और टीवी शो ‘क्वांटिको' की शूटिंग के लिए अमेरिका में हैं। 20 सेकंड में विनर बनीं प्रियंका और फेसबुक पर नंबर 1...

    - प्रियंका चोपड़ा अमेरिका के पॉपुलर टॉक शो 'द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फालन’ में गेस्ट के रूप में पहुंची।
    - शो के दौरान उन्होंने होस्ट जिमी के साथ चिकन विंग्स खाने की रेस लगाई, जिसमें जिमी को हराकर वो विनर बनीं।
    - प्रियंका ने ये गेम महज 20 सेकंड के अंदर जीता। 4 मार्च को पब्लिश हुए इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
    - इसके बाद वे फेसबुक पर ट्रेंड करने लगीं। उन्होंने यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प और पूर्व फुटबाल प्लेयर और एक्टर ओजे सिम्पसन जैसी हस्तियों को पीछे छोड़ दिया।
    - फेसबुक पर #PriyankaChopra हैशटैअग ट्रेंडिग कर रहा है।
    - बता दें कि प्रियंका अमेरिका में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की शूटिंग में बिजी हैं।
    - इसके अलावा क्वांटिको का नया सीज़न भी 6 मार्च से शुरू हो रहा है।
    ‘क्वांटिको' के नए सीजन के प्रीमियर का First Look जारी
    - हाल में प्रियंका के ‘क्वांटिको’ के मिड-सीजन के प्रीमियर का पहला लुक जारी किया गया।
    - इससे पहले जारी हुए ‘क्वांटिको’ के प्रोमो में प्रियंका बोल्ड लुक के साथ बिल्कुल अलग अंदाज में दिखी थीं।
    फ्लोरिया में चल रही बेवॉच की शूटिंग
    - प्रियंका 'बेवाच' से हॉलीवुड डेब्यू कर रहीं हैं ।
    - प्रियंका फिल्म में निगेटिव रोल में दिखेंगी। फिल्म में उनके अलावा, ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन और कैली रोहबैक भी अहम किरदार में होंगे।
    - बता दें कि पिछले दिनों प्रियंका ऑस्कर के रेड कारपेट पर डेब्यू के चलते चर्चा में रही थीं।








    Source : Bollywood Bhaskar

     

    Advertisement