• put your amazing slogan here!
    Advertisement

    Advertisement

    रियल लाइफ में काफी हॉट है ‘अंगूरी भाभी’, देखें तस्वीरें


    Advertisement



    टीवी सीरियलभाभी जी घर पर हैंइन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। खासकर इस शो में अंगूरी भाभी का डायलॉगसही पकड़े हैंदर्शकों की जुबान पर खूब चढ़ा हुआ है। सीरियल में अपनी भूली सी सूरत सी सबको अपना फैन बनाने वाली अंगूरी भाभी (शिल्पा शिंदे) रियल लाइफ में काफी अलग है। जी हां ये बात हम नहीं बल्कि उनकी तस्वीरें साबित कर रही है।


    शो में सीधी-सादी दिखने वाली शिल्पा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं। जानकारी के अनुसार शिल्पा ने अब तक शादी नहीं की।शिल्पा ने अपना करियर निगेटिव किरदार के साथ शुरू किया था लेकिन उन्हें इतनी ज्यादा पहचान शायद पहने नहीं मिली होगी जितनी अंगूरी भाभी के रोल में मिल रही है।



    शिल्पा करीब 15 साल से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। उन्होंनेकभी आए जुदाई’, ‘लाल मिर्ची हरी मिर्ची’, ‘मायका’, ‘चिड़ियाघर’, ‘देवों के देव महादेवऔरलापतागंजजैसे कई सीरियल्स में काम किया है।




     

    Advertisement